वरुण गांधी ने कहा – रात में कर्फ्यू-दिन में रैली, समझ से परे है

Varun Gandhi said - curfew in the night - rally in the day is beyond comprehension

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दल अपनी पुरजोर कोशिशें कर जनता को लुभाने में लगे हैं। एक तरफ कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का बढ़ता प्रकोप और दूसरी तरफ कोरोना के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इस बीच उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैलियों और जनसभाओं में लोगों की भीड़ जमा हो रही है।

योगी सरकार के इस फैसले पर खुद बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने निशाना साधा है और ट्वीट कर लिखा है कि ये समझ से परे है कि दिनभर लाखों लोगों की रैली और रात में कोरोना की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू यूपी के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ”रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना- यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमिक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।

आपको बता दें कि इससे पहले वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए गन्ने का मूल्य बढ़ाने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि, इस विषय पर बोलने की हिम्मत कोई अन्य सांसद/विधायक नहीं जुटा सके हैं। गन्ना मूल्य को लेकर परोक्ष रूप से राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए वरूण ने कहा कि टिकट कटने के डर से पार्टी के नेता ऐसे मुद्दे नहीं उठाते, लेकिन उन्हें इसका कोई डर नहीं है क्योंकि उनके परिवार ने निर्दलीय भी चुनाव जीता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button