राजस्थान में साख पर दिग्गजों की दांव, बीजेपी की हार तय!

राजस्थान के दूसरे चरण में होने वाली राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर छब्बीस अप्रैल को मतदान होगा... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है… और पहले चरण का मतदान उन्नीस अप्रैल को देश की एक सौ दो सीटों पर संपन्न हो चुका है… और पहले चरण के सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है… इसी कड़ी में राजस्थान के दूसरे चरण में होने वाली राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर छब्बीस अप्रैल को मतदान होगा… जिसको लेकर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा बढ़ने और तेज गर्मी पड़ने की संभावना जताई है… वही दूसरे चरण के मतदान के लिए जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है… वैसे-वैसे तापमान भी लगतार बढ़ रहा है… वहीं प्रदेश का सियासी पारा और भी तेजी से बढ़ रहा है… तेज गर्मी के वावजूद भी सियासी दलों के स्टार प्रचारकों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है… और इतनी भीषण गर्मी में स्टार प्रचारक गर्मी बहा रहे है… और अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार रैली और जनसभा कर रहे है… और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है… और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी सातवें आसमान पर है… जिसको देखकर ऐसा कहा जा सकता है… कि जैसे प्रदेश का तापमान दिन ब दिन बढ़ रहा है… ठीक उसी प्रकार सियासी पारा भी लगातार बढ़ ही रहा है… और स्टार प्रचारक अपने-अपने जीत का दावा कर रहे है…

बता दें कि लगातार दस साल से सत्ता मे काबिज भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले जनता से तमाम वादे किए थे… कि सत्ता में आते ही कायापलट कर देंगे… वहीं कायापलट की आस में बैठी जनता पिछले दस सालों से इंतजार कर रही है… कि कब पीएम मोदी का कायापलट होगा और उस विकास की गंगा का फायदा आम जनता को मिलेगा… इसी आस में बैठी जनता ने इस बार बीजेपी का वॉश का करने का मन बना लिया है… और इस बार बीजेपी का सफाया होना निश्चित है…. वहीं हार की डर से बौखलाई बीजेपी विपक्ष को घरने का कोई कोस कसर नहीं छोड़ रही है… और विपक्ष पर आरोप पर आरोप लगा रही है… जिसको देखते हुए राजस्थान का रण भी बहुत दिलचस्प हो गया है…

आपको बता दें कि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर पूरे देश की निगाहें पश्चिमी राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर हैं…. इस सीट पर कांग्रेस, बीजेपी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के मैदान में आने से यहां पर मुकाबला त्रिकोणीय हो चुका है…. पश्चिमी राजस्थान की तीन लोकसभा सीटों पर क्या हैं सियसी समीकरण और कहां पर कौन सा मुद्दा है…. जो यहां के सियास पर फर्क डाल सकता है… एक तरफ कांग्रेस की गारंटी है… वहीं दूसरी तरफ मोदी की गारंटी है… और एक तरफ रेगिस्तान का लाल रविंद्र सिंह भाटी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहा है… जिसको देखते हुए मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है… वहीं भाटी की लोकप्रियता को देख कर बीजेपी बौखला गई है… इसके पीछे की मुख्य वजह भाटी है…. बता दें भाटी विधायक बनने के बाद अपना समर्थन बीजेपी को दे दिया था और उनको बीजेपी से उम्मीद थी… कि बीजेपी भाटी को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी… लेकिन ऐसा नहीं हुआ… बीजेपी रविंद्र भाटी की लोकप्रियता को खत्म करने की शाजिस में जुट गई… जिसको देखते हुए रविंद्र भाटी बागी हो गए…. और खुद निर्दनीय मैदान में उतर गए… और नामांकर करने के दौरान लाखों की संख्या में समर्थक भाटी के साथ नामांकन कराने के साथ में गए… जिसको देखकर बीजेपी के होश उड़ गए…. जिसके बाद बीजेपी के स्टार प्रचारक एक के बाद एक चुनावी जनसभा के माध्यम से जनता को साधने में जुट गए है….

वहीं जोधपुर लोकसभा सीट पर से बीजेपी के टिकट पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तीसरी बार चुनावी मैदान में है…. और कांग्रेस ने शेखवात के सामने तीसरी बार उम्मीदवार बदलते हुए करण सिंह उचियारड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है…. इस बार लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही राजपूत उम्मीदवार पर विश्वास जताया है…. दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है…. जिसका मुख्य कारण है कि दोनों प्रत्याशी राजपूत समाज से आते है… और दोनों उम्मीदवारों की राजपूत समाज में काफी पकड है… जिसको देखते हुए दोनों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है…. और यहां की सीट भी बीजेपी के लिए चुनौती बन गई है…. जिसको देखते हुए बीजेपी के सीएम, पीएम समेत सभी दिग्गज चुनावी मैदान में कूद पड़े है… और अपने वादों को जनता के बीच में लेकर पहुंच रहे है…

आपको बता दें कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के पक्ष में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के बड़े स्टार प्रचार सभा और रोड शो कर प्रचार करने पहुंच रहे हैं…. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारणा के पक्ष में अभी तक कांग्रेस की तरफ कोई बड़ा नेता या स्टार प्रचारक सभा या रोड शो के लिए नहीं आया है…. क्योंकि कांग्रेस को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है…. और बीजेपी को हार का डर है जिसके चलते बीजेपी के स्टार प्रचारक रैली पर रैली कर रहे है… औ जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रहे है…

वहीं जालौर सिरोही लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को अपना उम्मीदवार बनाया है…. इससे पहले साल दो हजार उन्नीस के लोकसभा चुनाव में वैभव गहलोत ने जोधपुर सीट से चुनाव लड़ा था…. हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था…. इस बार वैभव गहलोत सीट बदलकर जालौर सिरोही से किस्मत आजमा रहे हैं…. यहां पर वैभव गहलोत का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी हैं…. लुंबाराम चौधरी की इमेज बीजेपी के एक जमीनी कार्यकर्ता की बताई जा रही है… जिसको देखते हुए इस सीट पर भी मुकाबला कांटे का बताया जा रहा है… जिसको देखते हुए बीजेपी इस सीट पर भी काफी एक्टिव दिख रही है…

बता दें कि वैभव गहलोत के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने सभा की थी…. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत… और उनकी सरकार में रहे कई पूर्व मंत्रियों ने यहां पर प्रचार करने पहुंचे…. बीजेपी प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा करेंगे… जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की शाख दांव पर है…. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिला होने की वजह से उनकी भी शाख दांव पर लगी है…. वह यहां से दो बार सांसद और मंत्री रह चुके हैं…. इस सीट पर पानी किल्लत रहती है…. चुनाव में यह बड़ा चुनावी मुद्दा है…. बता दें सिरोही सीट पर पानी का मुद्दा भारी पड़ता दिख रहा है… जिसको देखते हुए पीएम मोदी बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करने वाले है… और जनता से फिर वादो की झड़ी लगाकर रिझाने की कोशिस करेंगे… लेकिन जनता बीजेपी की सारी सच्चाई जान चुकी है… और पीएम नरेंद्र मोदी के जुमले को भी भलीभांति समझ चुकी है…. जिसको देखते हुए पीएम मोदी की रैली का भी कोई खास असर पड़ने वाला नहीं है… और सिरोही सीट पर क्या परिणाम निकलकर सामने आता है.,.. यह तो आने वाला चार जून तय करेगा….

वहीं बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी… और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी दूसरी बार चुनावी मैदान में है…. कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है…. इसके अलावा यहां से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी भी चुनावी ताल ठोक रहे हैं…. हार जीत के लिए सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है…. बाड़मेर जैसलमेर सड़क और ट्रांसपोर्टेशन का साधन एक प्रमुख मुद्दा है…. यहां की जनता की सबसे बड़ी समस्या यातायात के साधन की है… क्योंकि यहां पर यातायात के पर्याप्त साधन न होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है… जिसको देखते हुए जनता ने मन बना लिया है… कि इस बार के लोकसभा चुनाव में क्या करना है… जिसको देखते हुए बीजेपी की रातों की नींद उड़ गई है… और उनके मंत्री की साख दांव पर लगी हुई है…

वहीं कई स्टार प्रचारक प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं और रैली कर वोट मांग रहे हैं…. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर सियासी दल… और उनके प्रत्याशी भी सशंकित हैं…. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी के लंदन दौरे पर दिव्येश आनंद से मुलाकात की…. दिव्येश आनंद एंटी इंडियन महिम चलता है…. रविंद्र सिंह भाटी की दिव्येश आनंद से मुलाकात विवादों में घिर में गए हैं…. कांग्रेस और बीजेपी की ओर से एक दूसरे पर झूठ बोलने और ब्राह्मण प्रचार को लेकर आरोप प्रत्यारोप भी जारी है…. जिसको देखते हुए इस सीट का मुकाबला और दिलचस्प होता दिख रहा है… वहीं इन सभी आरोपों से बीजेपी और कांग्रेस को क्या फायदा मिलता है… यह तो आने वाला वक्त तय करेगा…

आपको बता दें कि जनता को साधने के लिए सभी दल पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में डटे हुए है… सभी दलों के स्टार प्रचारक रेगिस्तान की चिचचिलाती धूप में जनता को साधने में जुटे हुए है…. बता दें कि इस बार रेगिस्तान का ऊंट किस करवट बैठता है… इसका अभी से अंदाजा लगा पाना मुश्किल है… लेकिन इस बार का चुनावी रण बहुत दिलचस्प होता दिख रहा है….

 

Related Articles

Back to top button