भाजपा के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया बोर्ड, बीजेपी का गांव में आना सख्त मना है
Villagers put up board in protest against BJP, BJP is strictly forbidden to come to the village
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद कई लोग चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव टकहिया और सलूकनगर में धमकी भरे बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड पर लिखा है कि बीजेपी वालों का इस गांव में आना सख्त मना है। जानमाल की स्वयं रक्षा करें किसान एकता, सलूकनगर करहल मैनपुरी उत्तर प्रदेश.’ यह बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
पुलिस का कहना है कि यह घटना फर्जी है, वहीं लोगों का कहना है कि बोर्ड पर इस प्रकार की धमकी की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और पुलिस की टीम ने इस प्रकार के धमकी भरे बोर्डों को हटवाया है। इस तरह के कृत्यों में एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरनाहल थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस गांव में गई थी। पर वहां पर इस तरह का कोई भी बोर्ड नहीं मिला है, इस तरह की घटना की जानकारी ग्रामीणों से भी ली गई परंतु इस प्रकार की घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह किसी अराजकतत्व ने एडटिंग करके यह बोर्ड सोशल मीडिया पर वायरल किया है।