Vishwakarma Puja 2025: जनिए पूजा का शुभ मुहूर्त और शॉपिंग का सही समय
आज पूरे देश में सच्चे मन और भक्ति-भाव से साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा कारखानों,दफ्तरों, दुकानों और कार्यस्थलों पर बड़े धूधाम से की जाती हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: आज पूरे देश में सच्चे मन और भक्ति-भाव से साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा कारखानों,दफ्तरों, दुकानों और कार्यस्थलों पर बड़े धूधाम से की जाती हैं। औजारों और मशीनों की विधिपूर्वक पूजा की जाती है, जिससे व्यवसाय और कार्यों में तरक्की बनी रहे।
आज विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर भगवान विश्वकर्मा की पूरे मनोभाव से पूजा की जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही रावण की लंका से लेकर श्रीकृष्ण की द्वारका नगरी तक का निर्माण किया था. हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का अत्यधिक महत्व होता है और माना जाता है कि इस दिन पूजा करने पर सभी काम बन जाते हैं. वहीं, विश्वकर्मा पूजा पर कारखानों, दुकानों और दफ्तर समेत औजारों और मशीनों की पूजा की जाती है.
विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) इस साल आज 17 सितंबर के दिन पितृ पक्ष में मनाई जा रही है जिस चलते शॉपिंग को लेकर लोगों में असमंजर की स्थिति बन रही है. लेकिन, अगर श्राद्ध कार्य पूरा कर लिया जाए तो पितरों को नाराज किए बिना विश्वकर्मा पूजा करके शॉपिंग की जा सकती है. ऐसे में यहां जानिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा किस मुहूर्त में संपन्न की जा सकती है और शॉपिंग के लिए सही समय क्या है.
विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त | Vishwakarma Puja Shubh Muhurt
विश्वकर्मा जंयती पर पूजा करना शुभ होता है. सुबह 6:07 बजे से दोपहर 12:15 बजे के बीच भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा सकती है. इसके बाद मशीनों और औजार वगैरह की सफाई कर सकते हैं.


