चौथे चरण का मतदान जारी, अखिलेश समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी घमासान जारी है। आज चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी घमासान जारी है। आज चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग जारी है। शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच है। आपको बता दें कि यूपी में चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें कई वीआईपी सीट भी शामिल हैं। जिसमें मौजूदा समय में मोदी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की लोकसभा सीट खीरी भी है। खीरी लोकसभा सीट पर अजय मिश्र के सामने समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा हैं और बसपा ने इस सीट से अंशय कालरा को उम्मीदवार बनाया है।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की कन्नौज लोकसभा सीट पर इस चरण में वोटिंग हो रही है उनका मुकबाला बीजेपी के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक से है।
असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया सामने
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हर चुनाव और उसके मुद्दे अलग होते हैं।
यूपी में 9 बजे तक 11.67 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक शाहजहांपुर में 5.94, खीरी 12.21, धौरहरा 13.96, सीतापुर 14.28, हरदोई में 13.17, मिश्रिख 12.92, उन्नाव 11.85, फर्रूखाबाद 13.15, इटावा 7.6, कन्नौज में 14.23, कानपुर में 7.84, अकबरपुर में 12.16 और बहराइच में 14.04 फीसदी मतदान हुआ है।