हम रामचरितमानस के खिलाफ नहीं: अखिलेश
- योगीजी से सदन में पूछूंगा, मैं शूद्र हूं या नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर विरोध की राजनीति गरमाने लगी है। अब अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से सदन में पूछूंगा कि मैं शूद्र हूं कि नहीं हूं। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस के लोग दलितों और पिछड़ों को शूद्र समझते हैं। इसे पहले मुद्दे को लेकर सपा मुखिया को हिंदू संगठनों ने काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
अखिलेश ने बीजेपी और आरएसएस पर करारा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कि कल मैं मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। क्या बीजेपी और आरएसएस ने 5-6 गुंडे भेजकर गुंडागर्दी नहीं की? अगर हमें पता होता कि चार-छह गुंडे आएंगे तो हम भी अपनी तैयारी से जाते। और जब काला झंडा समाजवादी लोग दिखाते हैं तो एक-एक साल जेल भेजते हो। समाजवादी कार्यकर्ता दो-दो साल जेल में रहे हैं। केवल सिद्धांत पर विरोध करने के लिए। अखिलेश ने इस घटना को रामचरितमानस विवाद से जोड़ते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री जी अगर योगी न होते, धार्मिक स्थान से न आए होते, तो शायद यह सवाल मैं उनसे न पूछता लेकिन चूंकि वह योगी भी हैं और धार्मिक स्थान से उठकर सदन में आए हैं, तो मैं ये कहूंगा कि वो चौपाई एक बार हमें पढक़र सुना दो।