’नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ‘ अभियान पदयात्रा में जुटी भीड़
15 राज्यों के 125 जन आंदोलनकारी शामिल, शहादत दिवस पर जन संगठनों ने लिया संकल्प
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान देश में सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाने तथा धर्म, जाति, लिंग, भाषा के आधार पर समाज को बांटने के प्रयासों के खिलाफ देश को एकजुट करने तथा लोकतांत्रिक संस्थाओं एवं संविधान पर हो रहे हमले के खिलाफ व्यापक गोलबंदी करने के लिए देशभर में 9 अगस्त 22 से अब तक की गई 300 पदयात्राओं के बाद अभियान के दूसरे चरण में 26 जनवरी को पलवल से शुरू हुई पदयात्रा आज बदरपुर बॉर्डर होकर गोकुलपुरी पहुंची।
पदयात्रा 26 जनवरी की सुबह 9 बजे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पलवल (हरियाणा) की जाट धर्मशाला से ध्वजारोहण से शुरू हुई। सुबह 10 बजे पलवल रेलवे स्टेशन पर गांधी जी की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया । 11 बजे संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पलवल में आयोजित ट्रैक्टर रैली में सहभागिता की गई। पलवल बस स्टेशन पर आमसभा के पश्चात अल्लाहपुर तथा बाघोला में सभा के बाद शाम को पृथला में बड़े मंदिर में पदयात्रियों ने भोजन और रात्रि विश्राम किया। आयोजकों ने नागरिकों से छोटे-छोटे समूहों में बातचीत कर उन्हें बताया कि नफरत की राजनीति, समाज और देश को बर्बाद कर रही है।