हम दिल की सुनते थे और बिना पीआर के काम करते थे: करिश्मा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
करिश्मा कपूर बॉलीवुड के मशहूर नामों में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढक़र एक हिट फिल्में दी हैं। इन दिनों वे अपनी आने वाली फिल्म मर्डर मुबारक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म वे सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में अभिनेत्री अपने करियर के उतार-चढ़ाव और मर्डर मुबारक के बारे में मीडिया से बात करती दिखाई दीं। करिश्मा कपूर मर्डर मुबारक से बॉलीवुड में फिर से वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है। मर्डर मुबारक के प्रमोशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप इन दिनों बॉलीवुड में क्या बदलाव महसूस करती हैं। इस सवाल के जवाब में करिश्मा कहती हैं, सच कहूं तो अब काफी सारी चीजें बदल गई हैं। हम तब दिल की सुनते थे और जो सही लगता था, वह फिल्म कर लेते थे। किसी चीज के लिए हिसाब-किताब नहीं करते थे। करिश्मा कपूर अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, तब हमारे पास कोई पीआर टीम और स्टाइलिश नहीं होता था। सब कुछ हमलोग खुद ही हैंडल करते थे। हम सेट पर जाते थे और शूटिंग शुरू कर देते थे। न तो हमें कोई सलाह देने के लिए होता था न ही कोई ये समझाने के लिए कि यह फिल्म सही नहीं है या फिर इसे करो। बस काम करने के लिए मन में एक जुनून था, इसलिए काम करते चले गए। करिश्मा कपूर अपनी फिल्मों के बारे में बातें करते हुए कहती हैं, वैसे मैंने कभी यह सोच कर कोई फिल्म या गाना नहीं किया कि इससे मेरे करियर में बदलाव आएगा या फिर फायदा पहुंचेगा, लेकिन अगर मैं पीछे मुडक़र देखती हूं तब लगता है हीरो नंबर 1 के बाद मेरे लिए सब कुछ बदल गया। उस फिल्म की सफलता मेरे करियर के लिए वरदान साबित हुई। इस फिल्म के बाद राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है जैसी फिल्में मेरे हिस्से में आई थीं।

Related Articles

Back to top button