भगवान देवनारायण की जयंती पर क्या बोले पीएम मोदी

What did PM Modi say on the birth anniversary of Lord Devnarayan

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। PM मोदी आज भगवान देवनारायण की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे है। बता दें भीलवाड़ा जिले में भगवान देवनारायण राजस्थान में एक प्रसिद्ध गुर्जर देवता हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वहां पहुंच कर पूजा अर्चना भी की ,और उसके बाद एक सभा को संबोधित किया। बता दें PM मोदी ने इस मौके पर पौधारोपण भी किया है। दरअसल भगवान देवनारायण को भगवान विष्णु का अवतार भी माना जाता है। PM मोदी भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी गांव में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. मालासेरी डूंगरी गांव भीलवाड़ा से करीब 60 किमी. दूर है.पीएम मोदी ने कहा कि भगवान देवनारायण ने जो रास्ता दिखाया वो सबसे विकास का रास्ता है. आज देश इसी रास्ते पर चल रहा है. समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि राशन मिलेगा या नहीं, मिलेगा तो कितना मिलेगा? गरीब की इस कितनी बड़ी चिंता को सरकार ने दूर किया. हर लाभार्थी को राशन मिल रहा है और मुफ्त मिल रहा है.पीएम मोदी ने कहा कि भगवान देवनारायण ने समाज में फैली बुराइयों को मिटाने और समाज को एकजुट करने का काम किया. समाज के विभिन्न वर्गों को साथ जोड़कर आदर्श अवस्था कायम की. भगवान देवरायाण के प्रति समाज के हर वर्ग में आदर है, आस्था है। भगवान देवनारायण आज भी समाज में परिवार के मुखिया की तरह हैं।

Related Articles

Back to top button