प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे के बाद क्या हो गया NDTV अस्त
What happened after the resignation of Prannoy Roy and Radhika Roy
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। NDTV के मालिक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने RRPRH होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड RRPRH के डायरेक्टर पद से 29 नवंबर को इस्तीफा दे दिया है। सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया और सेंथिल सिन्नैया चेंगलवारायण को RRPRHबोर्ड में निदेशक के रूप में नियुक्त कर दिया गया हैं । इन नियुक्तियों के साथ ही अडानी ग्रुप की NDTV के बोर्ड में एंट्री हो गई है। RRPR के निदेशक के रूप में उनका इस्तीफा फर्म द्वारा विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को अपनी इक्विटी पूंजी के 99.5 प्रतिशत तक के शेयरों को स्थानांतरित करने के एक दिन बाद आया है । VCPL का स्वामित्व अडानी समूह की मीडिया शाखा AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के पास है ।RRPR होल्डिंग ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक एक्सचेंज को भेजे एक पत्र में कहा है, कि शेयरों के हस्तांतरण से अडानी समूह को NDTV में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी प्राप्त हो जाएगी । इसके साथ अडानी समूह ने 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए भी ओपन ऑफर दिया हैं।इस्तीफा के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। ओम थानवी ने ट्वीट करते हुए लिखा एक पत्रकार से निपटने के लिए पूरा चैनल खरीद डाला ,जब संस्थाएं ही ढह रही हो एक चैनल के ढहने ढहाने पर क्या रोना। वही मशहूर न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत ने ट्वीट करते हुए लिखा NDTV पूर्णविराम। इसके बाद आचार्य प्रमोद ने अपने ट्वीट में लिखा आख़िरी स्तम्भ ” भी गिरा,चलो अब सब गोदी हो गये।