लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के गुटों के बीच विवाद की क्या थी असली वजह

What was the real reason for the dispute between the groups of students in Lucknow University

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
लखनऊ विश्वविद्यालय से बीते दिन एक घटना सामने आई। दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों के 2 गुटों के बीच हंगामा हो गया। बता दें बवाल की वजह रोहित वेमुला की पुण्यतिथि बनी थी। मामला इतना बाद गया की विश्वविद्यालय देखते ही देखते छावनी में तब्दील हो गया। इन दोनों गुटों  में झड़प के मामले ने विश्वविद्यालय परिसर को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

सारा मामला रोहित वेमुला की पुण्यतिथि से शुरू हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय में आइसा के छात्रों द्वारा एक सभा का आयोजन किया जाना था। जिसको लेकर आइसा गुट के छात्र और एबीवीपी गुट के छात्रों में झड़प हो गई। यह झड़प देखते ही देखते बढ़ती चली गयी।  छात्रों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर को पुलिस ने पूरी तरफ से अपने कब्जे में ले लिया और आला अधिकारीयों द्वारा दोनों गुट के छात्रों को समझाने और उनकी समस्याओं का निराकण कर दोनों गुटों के लोगों को समझाने का प्रयास किया गया। एलयू प्रॉक्टर मौके पर मौजूद होकर छात्रों को समझाने में जुट गए।लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों का बवाल हंगामा देखने को मिला। रोहित वेमुला की पुण्यतिथि को लेकर एबीवीपी और आइसा के छात्र आमने-सामने आ गए। ABVP और आइसा कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प हुई। लखनऊ विश्वविद्यालय कैंपस में पुलिस ने घुसकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

Related Articles

Back to top button