कौन होगा दिल्ली का CM? आज BJP विधायक दल की बैठक में लगेगी मुहर

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 सामने आने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है। अब दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सस्पेंस आज खत्म होने जा रहा है। बीजेपी बुधवार (19 फरवरी) को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने वाली है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी।
BJP ने नया पोस्टर किया रिलीज
शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले दिल्ली भाजपा ने एक पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में लिखा है कि दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे।आइए रामलीला मैदान, और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें !’
इसके साथ ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई रास्तों को डायवर्ट किया जाएगा। समारोह में कई VVIP और VIP लोग शामिल होने के चलते उठाया जाएगा कदम। सुबह 7:00 से शाम 4:00 तक यह रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर डायवर्जन रहेगा। बह 7:00 से शाम 4:00 तक यह रामलीला मैदान के आसपास की सड़कों पर डायवर्जन रहेगा। बीएसजेड मार्ग ( ITO से दिल्ली गेट , JLN मार्ग ( दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक ), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्किट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कीमान गेट, अजमेरी गेट से कमला मार्किट तक कई सड़कों और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक आज दोपहर 12 बजे होगी।
- इस बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी।