दिल्ली MCD चुनाव में किसका वोट बैंक मजबूत

Whose vote bank is strong in Delhi MCD elections?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
दिल्ली में 4 दिसंबर को MCD चुनाव के लिए मतदान होगा. उससे पहले हर एक राजनीतिक पार्टी वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। और शायद यही वजह है कि सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए मैदान में अपने  दिग्गज उतार दिए हैं।

चुनाव आयोग की माने तो दिल्ली में लगभग 1 करोड़ 46 लाख 73 हजार 847 वोटर हैं। दिल्ली में ज़्यदातर मिली जुली सोच वाले लोग रहते हैं। दिल्ली की कल्पना एक जाति विशेष या समुदाय को लेकर नहीं की जा सकती। लेकिन अगर हम पिछले सालों की बात करते हैं तो दिल्ली में पूर्वांचली लोगों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी हैं। इन लोगों का MCD   चुनावों में बड़ा योगदान रहा है। दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों की संख्या 40 लाख से ज्यादा है और शायद यही वजह है कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी तीनों ही पार्टियों ने  चुनाव में पूर्वाचल के लोगों को टिकट दिया है। वैसे पिछले 15 सालों से BJP MCD पर काबिज है। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी से बीजेपी की बराबरी की टक्कर है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button