आखिर क्यों टूटी आरिफ और सारस की दोस्ती

Why did the friendship between Arif and Saras break?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में करीब एक साल से चली आ रही आरिफ और सारस की दोस्ती आज खत्म हो गई। दरअसल वन विभाग की टीम ने सारस पक्षी को समसपुर पक्षी विहार में भेज दिया है। राज्य पक्षी सारस के साथ दोस्ती की वजह से अमेठी के आरिफ सुर्ख़ियों में आए थे। दोनों की दोस्ती इतनी अच्छी थी कि समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव ने दोनों के बीच जो प्रेम था उसकी मिसाल दी थी।   जामो ब्लाक के जोधनपुर मडंका गांव के रहने वाले आरिफ के साथ उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस दोस्त बनकर रहता था और करीब एक माह पूर्व सारस और आरिफ की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आई थी. जिसके बाद खुद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरिफ के घर पहुंचकर उनके दोस्ती की मिसाल को सराहा था और आरिफ की तारीफ की थी, लेकिन अब ये दोस्ती टूट गई है. अमेठी वन विभाग की टीम और समसपुर पक्षी विहार रायबरेली की टीम की मौजूदगी में सारस को सुरक्षात्मक उपाय के साथ उसके प्राकृतिक वास स्थल के लिए छोड़ दिया गया.इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि “वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गई, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाने वालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है। वहीँ अब सारस के जाने से आरिफ के साथ उनका परिवार भी बहुत दुखी है।

 

 

Related Articles

Back to top button