’10 जूते मारूंगी 1 गिनूंगी, यहीं कब्र खोद दूंगी’….. बीजेपी प्रत्याशी का वीडियो वायरल
'Will kill 10 shoes, I will count 1, I will dig the grave here'..... Video of BJP candidate goes viral
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी में छठे चरण का मतदान आज पूरा हो गया है। इस चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। लेकिन मतदान के बीच बलिया के बांसडीह सीट से भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह का वीडियो सामने आया है। जिसमें वो सपा कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए नजर आ रही हैं।
दरअसल बताया जा रहा है कि बलिया की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के असेगा मंदिर के पास बीजेपी की महिला प्रत्याशी केतकी सिंह की मौजूदगी में बीजेपी और सपा समर्थकों के बीच जमकर झड़प हो गई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी केतकी सिंह का पारा इतना हाई हो गया कि उन्होंने एक सपा कार्यकर्ता का कॉलर तक पकड़ लिया। उनके कॉलर पकड़ते ही बीजेपी और सपा के कार्यकर्ताओं ने बवाल शुरू कर दिया और मारपीट शुरू हो गई।
बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रही हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करे @ECISVEEP @ceoup @balliapolice @dmballia pic.twitter.com/rahDxOyDLZ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 3, 2022
गौरतलब है कि बांसडीह सीट, बलिया की हाई प्रोफाइल सीट है। इस सीट से सपा के कद्दावर नेता राम गोविंद चौधरी मैदान में हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने केतकी सिंह को उतारा है। 2017 में केतकी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं और राम गोविंद चौधरी से हार गई थीं। लेकिन इस बार दोनों में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है।