क्या सचिन पायलट बनाएंगे अपनी नई पार्टी?

Will Sachin Pilot form his new party?

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

राजस्थान में अभी भी आंतरिक कलह अभी भी जारी है। इस बीच मंत्री मुरारी लाल मीणा ने सचिन पायलट द्वारा  अलग पार्टी बनाने की अटकलों को खारिज करते हुए इसे निराधार बताया है। मीणा ने कहा कि सचिन पायलट का कांग्रेस छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, हम सभी कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं. दो नेताओं (गहलोत और पायलट) ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात की है। हम सब मिलकर लड़ेंगे। दरअसल मीणा पायलट खेमे से हैं और 2020 के विद्रोह के दौरान मानेसर में उनके साथ थे। उन्होंने कहा, हर साल 11 जून को हम सभी राजेश पायलट को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हैं। वह एक किसान नेता थे। हर साल एक शोक सभा आयोजित की जाती है और इस साल भी ऐसा ही होगा। उन्होंने ये भी कहा कि पायलट के दूसरी पार्टी बनाने की अटकलें निराधार हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि 11 जून को पायलट अपनी एक अलग पार्टी बनाएंगे। हालांकि ये सिर्फ अटकलें हैं और खुद पायलट ने या उनके खेमे से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Related Articles

Back to top button