भागलपुर में पुल ध्वस्त होने के मामले में तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

Tejashwi Yadav reacts to the bridge collapse in Bhagalpur

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।

बिहार के भागलपुर में पुल ध्वस्त होने के मामले के बाद अब भाजपा नीतीश सरकार पर सवाल उठा रही है। जिसको लेकर  मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर करारा जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या बोलता है इससे उनको फर्क नहीं पड़ता है। बोलता है उससे कोई मतलब नहीं है. हम लोग अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो पुल ध्वस्त हुआ है उसकी जांच हम लोग करवा रहे हैं. इसमें आईआईटी रुड़की ने पहले भी जांच रिपोर्ट दी थी. इस बार भी जांच के लिए उन्हें सौंपा गया है. इसमें इंजीनियर लोग जांच करेंगे. सीबीआई इंजीनियर तो नहीं है कि उन्हें सौंपा जाए।

जांच में फॉल्ट आने के बाद भी काम शुरू हो जाने की बात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में इसकी समीक्षा हुई थी. उस समय पिलर नंबर पांच में फॉल्ट की बात आई थी. उसी वक्त हमने कहा था कि पिलर नंबर पांच को तोड़ा जाएगा और आईआईटी रुड़की को उसी वक्त यह सब कुछ दे दिया गया था. उसमें जो निर्देश दिया गया था उसी के आधार पर हम लोगों ने काम शुरू करवाया था.तेजस्वी यादव ने कहा कि जब पहली बार पुल टूटा था तो सबसे पहले हमने उस मामले को उठाया था।

Related Articles

Back to top button