नींद में शॉपिंग करती है महिला, हो गया 3 लाख का कर्ज, डॉक्टर बोले- ये दुर्लभ बीमारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
महिलाओं को शॉपिंग करने का शौक होता है, ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन ब्रिटेन की एक महिला नींद में शॉपिंग करती है। इतनी शॉपिंग कर डाली कि 3 लाख रुपये का कर्ज हो गया। जब पता चला तो डॉक्टरों के पास भागी। डॉक्टर देखकर बोले, अरे ये तो दुर्लभ बीमारी है। समय पर इलाज नहीं किया गया, तो काफी नुकसानदेह हो सकता है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, एसेक्स की रहने वाली केली नाइप्स ने 2006 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। तब उन्हें महसूस हुआ कि वे नींद में चलने लगी हैं। यहां तक तो ठीक था। लेकिन नींद में चलने की उनकी ये आदत जल्द ही एक दुर्लभ बीमारी में बदल गई। केली नींद में ही शॉपिंग करने लगीं। दिन की तरह रात में वे शॉपिंग ऐप स्क्रॉल करने लगीं। नतीजा एक दिन उन्होंने अनजाने में सोते-सोते 3000 पाउंड यानी लगभग 3 लाख रुपये की शॉपिंग कर डाली। केली ने महंगा बास्केटबॉल कोर्ट खरीदा और सैकड़ों पाउंड मूल्य की हरीबो मिठाइयों का ऑर्डर दे दिया। कलर के डिब्बे, किताबें, नमक और काली मिर्च रखने के बर्तन, एक वेंडी हाउस, फ्रिज और टेबल भी खरीद डाले। उन्हें पता तब चला जब ‘इन-ग्राउंड बास्केटबॉल यूनिट’ की डिलीवरी मिली। केली यह देखकर सदमे में आ गईं। उन्हें समझ ही नहीं आया कि आखिर इसका ऑर्डर उन्होंने कब दिया था। केली ने कहा, मैं खाने की कोई भी चीज वापस नहीं कर सकती थी। कलर के डिब्बे और वेंडी हाउस रख लिया, क्योंकि मेरे बच्चों ने उसे देख लिया था। वे बहुत दिनों से उसकी मांग कर रहे थे। बात यहीं खत्म नहीं हुई। मार्च में केली को एक स्पैम मैसेज मिला। जिसमें लिखा था कि मुझे बिलों के भुगतान के लिए सरकार 40000 रुपये देने वाली है। मुझे सिर्फ एक फार्म भरना होगा। केली उस वक्त सो रही थीं। और सोते-सोते उन्होंने फार्म भर दिया। यह जानकारी सरकार के पास जाने की बजाय के हाथों लग गई। उन्होंने साइबर क्रिमिनल्स को अपनी सारी एकाउंट डिटेल्स दे दी। फिर जब होश आया तो केली के बैंक खाते से 250 पाउंड निकाल लिए गए थे। केली बैंक से पैसे वापस पाने में कामयाब रही। इन्हीं डिटेल्स के आधार पर उसके खाते से अलग-अलग रकम निकालने के पांच बार प्रयास किए गए। केली को संदेह है कि उसकी जानकारी दूसरे साइबर क्रिमिनल्स को बेच दी गई है। क्योंकि कई लोगों ने मेरे बैंक खाते से पैसे निकालने की कोशिश की। उसने कहा, मुझे कई बार अपने कार्ड रद्द करने पड़े। वह जब भी सोने के लिए जाती हैं, तो यह सोचकर कांप उठती हैं कि आज रात क्या होने वाला है। क्योंकि वो फोन या लैपटॉप कहीं भी रख दें, जब शॉपिंग करनी होती है, तो वहां से उसे उठा लेती हैं और ऑर्डर कर देती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि यह पैरासोमनिया नामक बीमारी का असर है। इसमें इंसान सोते समय असामान्य हरकतें करने लगता है। उसे स्लीप एपनिया भी है, जो सोते समय उसके मस्तिष्क को आंशिक रूप से जगाने के लिए मजबूर करता है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button