छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के घने जंगलों में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से उसका शव और हथियार बरामद किए गए हैं।
जंगल में छिपे थे नक्सली, सुरक्षाबलों ने घेरा
कांकेर जिले की पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने जानकारी दी कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमाटोला और कलपर गांव के बीच स्थित जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा गया।
सुबह-सुबह जंगल में गूंजी गोलियों की आवाज
जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम आमाटोला-कलपर गांव के बीच जंगल में पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से काफी देर तक गोलाबारी चली। इसी दौरान एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया।
इलाके में तलाशी अभियान जारी
अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और नक्सली मौके से भाग न सके। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि इस मुठभेड़ में और कितने नक्सली घायल या हताहत हुए हैं।



