सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य का महिलाओं ने किया विरोध
Women protest against Keshav Prasad Maurya in Sirathu
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है इसी क्रम में केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के गुलामीपुर गांव पहुंचे थे। जहां उन्हें महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
दरअसल केशव प्रसाद मौर्य पिछले 3 दिनों से लापता जिला पंचायत सदस्य के पति राजीव मौर्य के परिजनों से मिलने पहुंचे थे लेकिन आक्रोशित पीड़ित परिवार और गांव की महिलाओं ने उन्हें देखते ही घरों के दरवाजे बंद कर लिए और उन्हें घर में घुसने तक नहीं दिया। जिसके चलते उन्हें वहां से बैरंग वापस लौटना पड़ा वहीं डिप्टी सीएम का जिला पंचायत सदस्य के समर्थकों ने भी जमकर विरोध किया लेकिन चुनावी समय में इस तरह का विरोध और नाराजगी सत्तारूढ़ पार्टी की बेचैनी बढ़ा सकता है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है, जिसको लेकर पहले से ही प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है