कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी तक रैली और रोड शो पर पाबंदी

Rally and road show banned till 31 January in view of increasing cases of Corona

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। चुनाव आयोग ने फिर से रैली और रोड शो पर ब्रेक लगा दिया है आपको बता दें पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी तक रैली और रोड शो पर पाबंदी लगाई है। डोर टू डोर कैंपेन के लिए 10 लोगों की इजाजत दे दी गई है, पहले डोर टू डोर कैंपेन 5 लोग ही कर सकते थे।

वैसे इन पाबंदियों के बीच इस बार दलों को कुछ छूट भी दी गई है, घर घर जाकर प्रचार कर रही टीम में कार्यकर्ताओं की संख्या दोगुनी करने पर मुहर लगा दी गई है। इसके अलावा फेज एक और दो मतदान वाले इलाकों में पहली फरवरी से छोटी जनसभा करने की भी छूट दे दी गई है। वहीं वीडियो वैन के जरिए डिजिटल प्रचार के लिए वैन को तय खुले स्थानों पर ही खड़ी करने की इजाजत रहने वाली है। ऐसे में कुछ राहत तो कुछ पाबंदी का दौर जारी रहने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button