घर पर आसानी से करा सकते है कोरोना टेस्‍ट 10 मिनट में पाएं रिजल्‍ट

You can easily get corona test done at home, get results in 10 minutes

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। कोविड मामले बढ़ रहे हैं लोग सेल्फ टेस्टिंग की तलाश कर रहे हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, रियल टाइम और रैपिड एंटीजन टेस्ट भारत में SARS-CoV-2 का निदान करने का बेहतरीन तरीका है। इसने यह भी कहा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए घर में रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की सलाह लक्षण दिखने वाले लोगों और पॉजीटिव मामलों में दी जाती है। ICMR ने हाल ही में लोगों को तीन अलग-अलग प्रकार की होम टेस्टिंग किट के बारे में बताया है।

1- एक टेबल सेट करें और सतह को साफ करें।
2- टेस्ट करने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोएं और इन्हें सूखा रखें।
3- अब किट के पाउच को फाड़ें और सामग्री को टेबल पर रख दें।
4- अब आगे बढ़ें, इससे पहले टेंस्टिग किट में दिए गए ऐप को डाउनलोड करके क्रेडेंशियल भरना जरूरी है।
5- टेस्ट करने के लिएएक साफ सुथरी जगह ढूंढें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button