हैदराबाद में रामनवमी के अवसर पर युवक की हरकत की अब मिली सजा

Young man's act now punished on the occasion of Ramnavami in Hyderabad

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

हैदराबाद में रामनवमी के दिन निकली यात्रा में जिस तरह नाथूराम गोडसे की तस्वीर लहराने  पर बवाल मचा जिसके चलते हैदराबाद पुलिस ने इस हरकत करने वाले को गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस का कहना है कि 30 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा में युवक महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की तस्वीर लेकर पहुंचा था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि रामनवमी यात्रा के दौरान युवक ने गांधी जी के हत्यरे की तस्वीर लहराने लगा था उसकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई जिसके बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया। बता दें पुलिस ने इस युवक पर धारा 504 के मुताबिक केस दर्ज किया है। हैदराबाद में रामनवमी के शुभयात्रा के दिन इस यात्रा में भाजपा के निलंबित गोशमहल के विधायक भी मौजूद थे बता दें यात्रा जैसे जैसे आगे बड़ी टी राजा भी इस यात्रा में शामिल हुए और यही वो वक्त था जब गोडसे की तस्वीर लहराई गई थी। जानकारी के मुताबिक  रामनवमी यात्रा के दौरान भड़काऊ नारेबाजी के साथ ही उकसावे वाले कई गाने बजाए गए थे।

Related Articles

Back to top button