मेहनत आपकी, मुनाफा किसी और का: राहुल गांधी
नेता प्रतिपक्ष का मोदी सरकार पर वार
बोले- गरीब और मिडिल क्लास का जीना मुहाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर उसकी आर्थिक नीतियों को लेकर निशाना साधा। इसक साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि वास्तविक विकास तब है जब हर कोई प्रगति करे, व्यापार के लिए उचित माहौल हो, निष्पक्ष कर प्रणाली हो और श्रमिकों की आय बढ़े। राहुल ने एक्स पर लिखा कि मोदी जी के विकसित भारत की सच्चाई, मेहनत आपकी, मुनाफा किसका? आप सभी के ख़ून पसीने से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है, लेकिन क्या आपको इसमें उचित हिस्सा मिल रहा है? जरा सोचिए।
राहुल ने दावा किया कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी 60 साल के सबसे निचले स्तर तक चली गई। इस वजह से लोगों को रोजग़ार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में ग़लत नीतियों ने किसान और खेत मजदूर की स्थिति बदहाल की है। वे मुश्किल से अपना गुज़ारा कर पा रहे हैं। इसके साथ ही राहुल ने आगे लिखा कि पिछले पांच वर्षों में श्रमिकों की वास्तविक आमदनी या तो स्थिर है या कम हुई है।
सरकार पर हमला जारी रखते हुए नेता प्रतिपक्ष ने लिखा कि हानिकारक जीएसटी और इनकम टैक्स की मार ने गऱीब और मिडिल क्लास का जीना हराम कर रखा है, जबकि कॉर्पोरेट का कर्जा माफ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई के कारण अब न सिर्फ़ गऱीब बल्कि सैलरीड क्लास भी अपनी ज़रूरतों के लिए लोन लेने को मजबूर है। वास्तविक विकास वो है जहां सबकी उन्नति हो – बिजऩेस के लिए निष्पक्ष माहौल मिले, उचित टैक्स सिस्टम हो और श्रमिकों की आमदनी बढ़े। इससे ही देश समृद्ध और मजबूत बनेगा।
राजस्थान में पेंशन नहीं मिलने से लाखों लाभार्थी परेशान: गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुजुर्ग लाभार्थियों को पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे लाखों लाभार्थी परेशान हैं। उन्होंने झुंझुनूं में वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की एक खबर साझा करते हुए एक्स पर लिखा, कृपया अपने हक के लिए आवाज नहीं उठाएं, राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार सो रही है, उनकी नींद खराब हो जाएगी। गहलोत ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा, राजस्थान में हमारी सरकार ने न्यूनतम आय गारंटी कानून बनाया था जिसमें हर बुजुर्ग, दिव्यांग, विधवा इत्यादि को हर महीने पेंशन का अधिकार दिया गया है यानी राजस्थान सरकार इन श्रेणियों में शामिल लोगों को पेंशन देने के लिए बाध्य है। उन्होंने कहा, परन्तु झुंझुनूं में पेंशन ना मिलने पर अपने हक की फरियाद रखने आए बुजुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऐसे मामले में जहां पेंशन संबंधी कानून का पालन ना करवा पाने पर जिम्मेदार कार्मिकों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी वहां सरकार अपनी शिकायत दर्ज करवाने वाले बुजुर्ग को गिरफ्तार कर रही है।पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, राजस्थान में लाखों पेंशन लाभार्थी इसी तरह परेशान हैं क्योंकि उनकी पेंशन कई महीनों से नहीं आ रही है। संभवत: उन पर दबाव बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है। गहलोत ने कहा, यह पेंशन इन सभी लोगों की आजीविका निर्वहन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर महीने पूरे राजस्थान में प्राथमिकता के आधार पर सभी पात्र लोगों को पेंशन मिले।
बिहार में राहुल के बयान से हुआ 250 रुपये का नुकसान अब कोर्ट पहुंचा शख्स
बिहार के एक निवासी ने स्थानीय अदालत में मामला दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उसके दूध की एक बाल्टी गिरा दी, जिससे उसे 250 रुपये का नुकसान हुआ। यह विचित्र घटनाक्रम समस्तीपुर जिले में हुआ है, जहां शिकायतकर्ता मुकेश चौधरी ने दावा किया कि पिछले हफ्ते गांधी की भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ाई वाली टिप्पणी सुनकर उन्हें झटका लगा। इसके बाद उन्होंने कहास कि इतने सदमे में था कि मेरी पांच लीटर दूध से भरी बाल्टी, जिसकी कीमत 50 रुपये प्रति लीटर थी, मेरे हाथ से फिसल गई। चौधरी ने आरोप लगाया, राहुल गांधी देश की संप्रभुता को खतरे में डाल रहे हैं। सोनुपुर गांव के निवासी ने मीडिया को अपनी याचिका की एक प्रति भी दिखाई, जो रोसेरा उप-मंडल के सिविल कोर्ट में दायर की गई थी, जिसमें गांधी पर राजद्रोह से संबंधित धारा 152 सहित विभिन्न बीएनएस धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की मांग की गई थी। यह ज्ञात नहीं था कि याचिका अदालत द्वारा स्वीकार की गई थी या नहीं।
शिवसेना में शिंदे के नेतृत्व को खत्म करने के फिराक में भाजपा: वडेट्टीवार
कांग्रेस नेता ने लगाया आरोप
संजय राउत का दावा- शिंदे गुट में हो रहा नए नेता का उदय
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्ष ने परोक्ष रूप से संकेत दिया कि राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत को भाजपा द्वारा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की जगह लेने के लिए तैयार किया जा रहा है। उदय सामंत सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ दावोस गए हैं। यह दावा करते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि भाजपा ने शिवसेना में शिंदे के नेतृत्व को खत्म करने का फैसला किया है। वडेट्टीवार ने कहा कि बीजेपी को अब शिंदे से कोई मतलब नहीं है। जैसे उन्होंने (बीजेपी) उद्धव ठाकरे को किनारे कर दिया और शिंदे को आगे कर दिया, उसी तरह अब एक नए उदय को आगे किया जाएगा।
हालांकि उन्होंने सामंत का नाम नहीं लिया, लेकिन यूबीटी सेना नेता संजय राउत आगे बढ़े और शिंदे को चुनौती देने वाले के रूप में सामंत का नाम लिया। राउत ने कहा कि भाजपा का काम अपने फायदे के लिए राजनीतिक दलों को खत्म करना है। सामंत को सीएम दावोस ले गए हैं। मुझे जानकारी है कि उनके (सामंत) के साथ 20 विधायक हैं। दरअसल, जब शिंदे सीएम पद के लिए नजरअंदाज किए जाने से नाराज थे तो बीजेपी की योजना सामंत के साथ जाने की थी। लेकिन, समय रहते शिंदे को इसकी भनक लग गई।
उदय सामंत ने दावों को किया खारिज : सामंत ने दावोस से एक बयान जारी कर दावों को खारिज कर दिया और कहा कि यह शिंदे और उनके बीच कलह पैदा करने का एक प्रयास था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य विनिर्माण से लेकर प्रौद्योगिकी, डेटा सेंटर, स्वास्थ्य सेवा से लेकर स्वच्छ ऊर्जा तक सभी क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए समग्र दृष्टिकोण से काम कर रहा है।
आरजी कर मामले में बंगाल सरकार की हाईकोर्ट से गुहार
प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के दुष्कर्मी को मिले मौत की सजा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म और हत्या मामले में संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के सियालदह कोर्ट के फैसले के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया है। महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने संजय रॉय के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए न्यायमूर्ति देबांगशु बसाक की खंडपीठ में याचिका दायर की है।
मामले को दायर करने की अनुमति दे दी गई है। इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को सियालदह कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने की अनुमति दे दी, जिसमें आरजी कर अस्पताल के डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या मामले में संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने मामले में एकमात्र दोषी रॉय को मृत्युदंड देने की मांग करने के लिए न्यायमूर्ति देबांगसु बसाक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में अपील दायर करने का अनुरोध किया। राज्य सरकार ने सियालदह में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास के आदेश को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट से अपील दायर करने की अनुमति मांगी थी।
गरियाबंद मुठभेड़ में अब तक 20 नक्सली ढेर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। गरियाबंद में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आधिकारिक तौर पर अब तक 16 नक्सली ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता मिली। अभी भी मुठभेड़ जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इससे पूर्व बीजापुर में सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
रविवार सुबह से मंगलवार की सुबह तक रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में कुल एक हजार से अधिक जवानों ने 60 से अधिक नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। यह मामला मैनपुर थाने इलाके का बताया जा रहा है।
मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा यूनिट का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे एयर लिफ्ट करके रायपुर लाया जा रहा है। इससे पहले रविवार को हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर किए गए थे वहीं एक जवान भी घायल हुआ था। गरियाबंद मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। एके 47, एसएलआर, आईएनएसएएस और अन्य स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है।
सीएम का हेल्थ कार्ड जारी किया जाए: तेजस्वी
राजद नेता बोले- साढ़े तीन आदमी चला रहे सरकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
औरंगाबाद। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा और तीखा वार किया है। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद आए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नही बल्कि साढ़े तीन लोग सरकार चला रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम से भी उपर सुपर सीएम है। वह सुपर सीएम डीके बॉस है। हालांकि, उन्होंने डीके बॉस के नाम का खुलासा करने से परहेज किया।
तेजस्वी सीएम पर हमला करने में इतने पर ही नही रूके। आगे उन्होने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेल्थ कार्ड जारी किए जाने की मांग की। कहा कि उम्र के एक पड़ाव पर शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ जाती है। ऐसी समस्याएं नीतीश कुमार के साथ भी है। अब वे सरकार चलाने के लिए फिट नही है। सीएम थक चुके है। थके हुए आदमी और रिटायर्ड अधिकारी से बिहार नही चलने वाला है। बिहार के लोगों ने उन्हे 20 साल मुख्यमंत्री के रूप में देख लिया। एक ही जमीन पर 20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज डालने पर जमीन खराब हो जाता है। बिहार में नया बीज डालने की जरूरत है। इस जरूरत को जनता भी पहचान रही है क्योकि अब उनके पास कुछ करने का न तो स्टेमिना है, न विजन और न ही कोई ब्लू प्रिंट है। वें खुद ही कहते है कि अब बिहार में करने को कुछ बचा नही है। मतलब उनके पास कुछ करने की क्षमता ही नही बची है। इसी कारण वें ऐसा बोलते है। कहा कि बिहार के लिए करने के लिए तेजस्वी के पास बहुत कुछ ही नही सब कुछ है। इसीलिए जनता अब नीतीश कुमार को दूर करने वाली है और विधानसभा चुनाव में उनका दूर होना भी तय है।
जातीय सर्वे पर राहुल गांधी के हालिया बयान को सही
तेजस्वी ने राहुल गांधी के बिहार के जातीय सर्वे पर दिए गए बयान को सही ठहराया। कहा कि राहुल गांधी ने गलत क्या कहा है? जब जातीय सर्वे के आंकड़ों का राज्य सरकार कोई उपयोग ही नही कर रही है। सर्वे की रिपोर्ट को सरकार ने गतालखाते में डाल रखा है तो फिर सर्वे कराने के मायने ही क्या रह गए? राहुल गांधी ने इसी वजह से जातीय सर्वे पर सवाल उठाया है।
बिहार में राजद-कांग्रेस का गठबंधन बरकरार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में राजद-कांग्रेस का गठबंधन आज भी बरकरार है। यह मिथ्या प्रचार किया जा रहा है कि गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक ही था। इस बात को वें सिरे से खारिज करते है। कांग्रेस से हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले से था, आज भी है और विधानसभा चुनाव में भी रहेगा। इसमें किंतु-परंतु की कही कोई गुंजाइश नही है।
राजद सभी जातियों ए टू जेड की पार्टी है
तेजस्वी ने औरंगाबाद के ओबरा थाना के बेल और मदनपुर के में हुई मॉब लीचिंग की घटनाओं को लेकर राजद द्वारा पीडि़तों के आंसू पोंछने नही जाने के सवाल पर अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत दी। कहा कि दोनों ही घटनाएं बेहद निंदनीय है। किसी भी घटना में जाति नही देखनी चाहिए। राजद सभी जातियों ए टू जेड की पार्टी है। इस नाते हमारी पार्टी के एमपी-एमएलए और अन्य सभी नेताओं को दोनों घटनाओं को लेकर पीडि़तों के गांव जाने चाहिए। पीडि़त परिवार के आंसू पोंछने चाहिए। शीघ्र ही हमारी पार्टी के नेता पीडि़तों से उनके गांव जाकर मिलेंगे और उन्हे न्याय दिलाने का काम करेंगे।