BJP नेता समेत 15 लोगों के खिलाफ वारंट जारी, कोर्ट में हाजिर होने का दिया आदेश 

UP NEWS: भाजपा पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। दरअसल, साल 2016 में शामली कोतवाली में दर्ज मुकदमे में अदालत में गैर हाजिर चल रहे भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी सहित 15 आरोपियों के खिलाफ अदालत ने जमानती वारंट जारी किया गया है। इसके साथ ही 18 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए। जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली की अदालत ने सभी को 18 फरवरी तक हाजिर होने का आदेश दिया है। यह मामला शामली कोतवाली में दर्ज हुआ था। पुलिस ने पुष्टि की कि वारंट जारी कर दिए गए हैं।

साल 2016 में हिन्दू नववर्ष के दौरान शामली में वर्तमान में भाजपा के जिला मंत्री विवेक प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति के बाइक रैली निकाली थी। जिस पर शामली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उक्त मुकदमे की सुनवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली की अदालत में चल रही है।

 

वहीं अदालत में मुकदमे की तारीख पर हाजिर नहीं होने के चलते अदालत ने विवेक प्रेमी सहित 15 आरोपितों के विरुद्ध जमानतीय वारंट जारी करते हुए उन्हें 18 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश जारी किए है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में शामली कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि विवेक प्रेमी सहित 15 लोगों के विरुद्ध जमानतीय वारंट जारी हुए है। तारीख पर हाजिर नहीं होने के चलते वारंट जारी किए। पुलिस ने बताया कि अदालत में मुकदमे की तारीख पर हाजिर नहीं होने के चलते विवेक प्रेमी, आशु राणा, राहुल जांगिड़, अंशल, आकाश, अक्षय कौशिक, प्रिंस राठी, आशु त्यागी, करण सैनी, अनुज सैनी, देवेंद्र, शिवम शर्मा, प्रशांत, सन्नी शर्मा और आकाश मित्तल के वारंट जारी किए गए हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में हरिद्वार से पकड़े गए सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
  • सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा में उक्त मुकदमे में कोर्ट ने चार हजार का अर्थदंड लगाकर उन्हें रिहा कर दिया।

Related Articles

Back to top button