युजवेंद्र चहल ने लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे

बने आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। युजवेंद्र चहल बुधवार को हुए आईपीएल मुकाबले में जितेश शर्मा का विकेट झटक कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 2023 आईपीएल-16 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं चहल, नंबर-1 बनने से महज इतने कदम हैं दूर है। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बीती रात (5 अप्रैल) हुए आईपीएल मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक विकेट लेकर वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में दिग्गज श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा। लसिथ मलिंगा ने अपने आईपीएल-4करियर में 122 मुकाबले खेलते हुए 170 विकेट चटकाए थे। वहीं, चहल के आईपीएल विकटों की संख्या अब 171 हो गई है। चहल को यहां तक पहुंचने के लिए 133 आईपीएल मैच लगे। पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा उनके 171वें शिकार बने।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

1. ड्वेन ब्रावो:183 विकेट
2. युजवेंद्र चहल:171 विकेट
3. लसिथ मलिंगा:170 विकेट
4. अमित मिश्रा: 166 विकेट
5. आर अश्विन: 159 विकेट
6. पीयूष चावला: 157 विकेट
7. भुवनेश्वर कुमार:154 विकेट
8. सुनील नरेन:153 विकेट
9. हरभजन सिंह: 150 विकेट
10. जसप्रीत बुमराह: 145 विकेट

ड्वेन ब्रावो हैं नंबर-1

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड विंडीज फास्ट बॉलर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने 161आईपीएल मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं। वह पिछले सीजन तक आईपीएल का हिस्सा थे, अब वह आईपीएल को अलविदा कह चुके हैं। अब चहल के पास सबसे ज्यादाआईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है। उन्हें यह रिकॉर्ड तोडऩे के लिए 13 विकेट की दरकार है। संभवत: वह इसी सीजन में यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button