आलिया की सडक़ 2 के ट्रेलर्स का बहिष्कार कर रहे हैं यूजर्स

Entertainment

ल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से नेपोटिज्म चल रहा है। इस मुद्दे पर बहस भी छिड़ी। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद एक फिर इस मुद्दे पर बहस शुरू हो गई। फैंस ने स्टार किड्स की फिल्म का बायकॉट करने का ऐलान भी किया। इसी बीच आलिया भट्ट की फिल्म सडक़ 2 रिलीज के लिए तैयार है। ट्रेलर रिलीज हो गया है। लेकिन लोगों में नाराजगी है। फैंस फिल्म के ट्रेलर को न देखने की मांग कर रहे हैं। साथ ही फिल्म का बायकॉट भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ट्वीट कर फिल्म को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सॉरी आलिया, मैं इस फिल्म को नहीं देखूंगा। एक ने लिखा- जैसे ही मैने सुना प्तस्ड्डस्रड्डद्म2 रिलीज होने वाली है। वैसे ही मैंने तुरंत डिज्नी प्लस हॉटस्टार अन इंस्टॉल कर दिया। एक ने लिखा- सडक़ 2 को सडक़ पर लाना है। बायकॉट सडक़ 2। इसी तरह के कमेंट यूजर कर रहे हैं। सडक़ टू 1991 में आई संजय दत्त और पूजा भट्ट स्टारर फिल्म सडक़ का सीक्वल है। फिल्म में आलिया भट्ट दूसरी बार अपनी बड़ी बहन पूजा भट्ट संग काम करती नजर आएंगी। सडक़ 2 से पहले आलिया और पूजा तमन्ना में साथ नजर आई थीं।
सडक़ 2 की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट और पूजा भट्ट संग संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर काम कर रहे हैं। इस फिल्म को महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। महेश भट्ट 20 साल बाद बतौर डायरेक्टर वापसी करेंगे। ये फिल्म पहले थिएटर में रिलीज होनी थी, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button