कल जारी होगा आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट

नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) कल आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजे दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी ष्द्बह्यष्द्ग.शह्म्द्द व ह्म्द्गह्यह्वद्यह्लह्य.ष्द्बह्यष्द्ग.शह्म्द्द जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके अलावा नतीजे एसएमएस के जरिए भी देखें जा सकेंगे। गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना के चलते आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दीं गई थीं। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का परिणाम जारी करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला जारी किया गया था। सीआईएससीई ने कहा है कि इस वर्ष आंसर शीट की रीचेकिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी। केन्द्रीय बोर्ड ने कहा स्टूडेंट्स को अगर मार्क्स के कैलकुलेशन में कोई गलती नजर आती है तो वह उसमें करेक्शन के लिए अपने स्कूल से लिखित में अनुरोध कर सकते हैं। स्कूल प्रमुख इस अनुरोध को आवश्यक दस्तावेजों के साथ समीक्षा के लिए बोर्ड को भेजेंगे। स्कूलों से कहा गया है कि वह किसी भी अनुरोध को बोर्ड के पास भेजने से पहले भली भांति अपने स्तर पर उसकी जांच कर लें। सीआईएससीई के पास इस तरह के अनुरोध 1 अगस्त तक भेजे जा सकते हैं। 12वीं के रिजल्ट में सीबीएसई बोर्ड जहां स्टूडेंट की तीन साल की परफॉर्मेंस देखेगा, वहीं सीआईएससीई छह साल की परफॉर्मेंस देखेगा। छह सालों (2015-2021) के दौरान स्टूडेंट के बेस्ट प्रदर्शन का आकलन होगा।

Related Articles

Back to top button