कोरोना काल में युवाओं को भा रहा
रोना काल में जो बदलाव हमारे जीवन में हुए हैं। उनमें से कुछ गिनती के ही सही लेकिन सकारात्मक बदलाव भी हैं। यहां जानें, कैसे हमें अपनी और अपने ज्ञान की वैल्यू करना कोरोना ने सिखा दिया। बहुत कुछ बर्बाद किया है कोरोना ने। जिंदगी की गाड़ी को जैसे थाम दिया है, बढ़ते सपनों को जैसे बिखेर दिया है लेकिन, इस बीच कुछ अच्छा भी किया है। वो कहते हैं ना कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं…। कोरोना महामारी का अपने देश हिंदुस्तान में तबाही और संक्रमण के अलावा भी एक दूसरा पक्ष है और वह है भुला दिए गए देसी फूड्स। इन फूडस की तरफ एका-एक लोगों का ध्यान जाना और उनके बारे में जानकारी जुटाना आइए जानते है।