गोप ने टॉपर्स को बांटी साइकिलें

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने प्रशस्तिपत्र और माला पहनाकर किया टॉपर्स का सम्मान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप ने बाराबंकी में आज हाईस्कूल में टॉप करने वाले पांच बच्चों को सम्मानित किया है। सिविल लाइन स्थित आवास पर बच्चों को गोप ने साइकिल, अंगवस्त्र, प्रशस्तिपत्र और माला पहनाकर सम्मानित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
बच्चों के साथ-साथ उनके माता, पिता और स्कूल के टीचरों को भी अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व माला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर गोप ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने छात्रों के लिए लैपटॉप, कन्या विद्या धन जैसी योजनाएं शुरू की, जिसके जरिए लाखों छात्रों को फायदा मिला। इस मौके पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्ïडू, हिमांशु यादव, आशीष सिंह आर्यन, शारस्वत जोशी, प्रीतम सिंह वर्मा, अमित सिंह, पवन जैन आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button