छत्तीसगढ़ की सत्ता में फिर मची हलचल, मामला पहुंचा दिल्ली दरबार में
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में लंबे समय से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ लगातार बगावती रुख अपनाया जा रहा है और उन्हें हटाने की मांग की जा रही है।
इस बीच भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव शुक्रवार को नई दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के भविष्य को देखते हुए यह बैठक निर्णायक साबित हो सकती है।
बताया गया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इच्छा जताई है कि भूपेश बघेल अब टीएस सिंह देव के हाथों में कमान सौंप दें। यह सब बिना किसी विवाद के होना चाहिए।
ऐसी स्थिति में हर किसी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शुक्रवार की बैठक में क्या फैसला लिया जाता है। पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल को जिम्मेदारी दी गई है कि राज्य में सत्ता का हस्तांतरण बिना किसी समस्या के हो। हालांकि अभी तक पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर कोई पुष्टि नहीं की गई है और नेताओं को चुप्पी साधे रखने की सलाह दी गई है।
जब भारतीय जनता पार्टी की जगह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी तो पार्टी ने भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री चुना। लेकिन, यह भी साफ हो गया था कि भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच मुख्यमंत्री पद का बंटवारा हो जाएगा।
बीते दिनों राहुल गांधी से मुलाकात के बाद भूपेश बघेल की बॉडी लैंग्वेज में साफ बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि वह भी पूरी तरह से हार मानने को तैयार नहीं है।
बदलाव की आवाज के बीच छत्तीसगढ़ की राजनीति तेजी से बदल रही है। भूपेश बघेल खेमे के करीब 15 विधायकों ने कल रात प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की। देर रात हुई इस बैठक में विधायकों ने नेतृत्व में किसी भी तरह के बदलाव की चेतावनी दी है।
खास बात यह है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने विदेश दौरे से लौट आई हैं। इस बीच किसी बड़े फैसले को लेकर उन पर भी नजरें टिकी हैं। भूपेश बघेल शुक्रवार को जब दिल्ली आ रहे हैं तो उनके साथ कई विधायकों और मंत्रियों का समर्थन है।
भूपेश बघेल के समर्थकों की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिससे आलाकमान को संदेश जा सकता है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2018 में भाजपा को हराया था, कांग्रेस के पास इस समय राज्य में कुल 70 विधायक हैं। बावजूद इसके पार्टी अपने ही संकट से जूझ रही है।