डेब्यू टेस्ट में शेफाली ने खेली रिकार्डतोड़ पारी, बनाए 96 रन

नई दिल्ली। ब्रिस्टल में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट में भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। मैच के दूसरे दिन शेफाली ने 96 रन की अहम पारी खेली पर वो चार रन से शतक चूक गईं। लेकिन ये भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट पर किसी खिलाड़ी की सबसे बड़ी पारी रही। शेफाली ने चंद्रकाता कॉल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू में 75 रन बनाए थे। चंद्रकांता कॉल ने साल 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये पारी खेली थी। शेफाली ने 152 गेंद पर 96 रन में 13 चौके और दो छक्के लगाए। वो 96 रन के स्कोर पर केट क्रॉस की गेंद पर एन्या श्रबसोल को कैच थमा बैठीं।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद शेफाली ने कहा कि जब भी मैं बड़े मैच या सीरीज में खेलने उतरती हूं, तो हमेशा आत्मविश्वास से भरी रहती हूं। मैं अपनी उम्र नहीं गिनती हूं। मैं सिर्फ इस बात पर ध्यान देती हूं कि कैसे अपनी टीम को सपोर्ट करूं और जैसे भी हो सके टीम को सहयोग दूं। शेफाली और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 167 रन की बेहतरीन साझेदारी की और भारत की स्थिति मजबूत की। ये टेस्ट क्रिकेट में भारत की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनी। शेफाली और स्मृति ने गार्गी बनर्जी और संध्या अग्रवाल के 153 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1984 में मुंबई टेस्ट में बनाया था।

Related Articles

Back to top button