पाकिस्तान की जीत पर महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 24 अक्टूबर को खेले गए टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया. वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को हराया है. पाकिस्तान की जीत के बाद जम्मू-कश्मीर के सांबा में जश्न मनाते हुए कुछ लोगों को पकड़ा गया है. वहीं कुछ लोग चक मंगा इलाके में पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मना रहे थे. जीत का जश्न मनाने की सूचना पर पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की जीत पर कमेंट किया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जीत का जश्न मना रहे लोगों का समर्थन किया है.
महबूबा मुफ्ती का कहना है कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के लिए कश्मीरियों के खिलाफ इतना गुस्सा क्यों है? कुछ लोग ऐसे नारे भी लगा रहे हैं जो देश के गद्दारों को गोली मार दें। उन्होंने आगे कहा कि कोई यह नहीं भूल सकता कि जम्मू-कश्मीर के अलग होने और विशेष दर्जे के हनन पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। उन्होंने कहा कि आइए इसे विराट कोहली की तरह सही भावना से लें, जिन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी थी।
आपको बता दें कि कल के मैच में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को मात दी थी. टीम की जीत में पाकिस्तान के तीन खिलाडिय़ों ने अहम भूमिका निभाई। पहले गेंदबाजी में पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की. वहीं, बल्लेबाजी में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।

Related Articles

Back to top button