पूरे यूपी में सपा की हुंकार हर जिले में भारी प्रदर्शन
- पूरे यूपी में सपा की हुंकार हर जिले में भारी प्रदर्शन
- पंचायत चुनावों में धांधली, महंगाई व किसानों के मुद्दे पर सडक़ पर उतरे सपाई
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वïान पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी, फूंका पुतला
- लखनऊ समेत कई जिलों में पुलिस से हुई तीखी नोक-झोंक, १६ सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विधान सभा चुनाव से पहले सपा ने अपनी ताकत दिखाई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्वïान पर आज सपा कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली, बढ़ती महंगाई और किसानों के मुद्दों समेत 16 सूत्रीय मांगों को लेकर पूूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शन को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
चुनाव से पहले सपा ने अपनी रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के जरिए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली होने, किसानों को उपज का न्यूनतम मूल्य दिलाने, गन्ने का बकाया भुगतान, महंगाई रोकने, रोजगार दिलाने आदि की मांग की गई। लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और राष्टï्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी और सीतापुर समेत सभी जिलों में सपाइयों ने प्रदर्शन किया। वहीं बाराबंकी में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ और ज्ञापन सौंपा गया।