महंगाई का एक और झटका : यूपी से बंगाल तक विपक्ष के निशाने पर सरकार

  • घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में फिर इजाफा, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
  • तेल कीमतों में वृद्धि के खिलाफ सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच आज आम आदमी को एक और झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। यह दाम आज से लागू हो गए हैं। इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है। वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक विरोध प्रदर्शन किए गए। राजधानी लखनऊ में जहां कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल व गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया वहीं कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद मोर्चा संभाला और ई-बाइक रैली निकालकर सरकार पर निशाना साधा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आईं। ममता ने आज कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली। कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम के ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाया। हरीश चटर्जी स्ट्रीट से लेकर राज्य सचिवालय नबन्ना तक यह ई-बाइक रैली निकाली गई। नबन्ना पहुंचने पर सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर दिन रसोई गैस और डीजल की कीमतें बढ़ा रहे हैं, यह चिंता का विषय है, केंद्र सरकार केवल कुछ दिनों के लिए कीमतों को कम करेगी, जब चुनाव होने वाले होंगे। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कई शहरों में पेट्रोल सौ रुपये के पार
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर है। इस महीने पेट्रोल के दाम में 13 दिन बढ़ोतरी हुई है उससे यह 03.63 रुपये महंगा हो गया है। इसी तरह, 13 दिन में डीजल की कीमत में 3.84 रुपये का इजाफा हो चुका है।
पिछले तीन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए बढ़े। पेट्रोल डीजल शतक मारने की तरफ बढ़ ही चुके हैं। अर्थव्यवस्था के दोनों छोरों पर खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार की पिच आमजनों के लिए कमरतोड़ महंगाई से भरी हुई है।
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
नोटबंदी, पेट्रोल-डीजल और कोयले की बढ़ती कीमतों के कारण देश बैकफुट पर जा रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जिम्मेदार हैं।
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

अपने गिरेबां में झांके कांग्रेस, लोकतंत्र का करती है अपमान: पीएम मोदी
  • जनता के लिए काम करने में नहीं करती है विश्वास
  • पीएम ने पुदुचेरी में किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन
4पीएम न्यूज नेटवर्क. नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुदुचेरी में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती लेकिन उसे खुद को शीशे में देखने की जरूरत है। कांग्रेस ने हर संभव तरह से लोकतंत्र का अपमान किया। पुदुचेरी में पंचायत चुनाव कराने से मना कर दिया। कांग्रेस लोगों के लिए काम करने में विश्वास नहीं करती है, मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों नहीं चाहती कि कोई दूसरा लोगों के लिए काम करे।
किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे भारत में किसान नवाचार कर रहे हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि उनकी उपज को अच्छे बाजार मिले। भारत सरकार ने ग्रामीण और तटीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं। पूरे भारत में कृषि क्षेत्र को इससे लाभ मिलेगा।

2022 के मिशन मोड पर अखिलेश, शुरू किया जनसंपर्क अभियान

  • पूर्वांचल दौरे पर सपा प्रमुख, वाराणसी में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
4पीएम न्यूज नेटवर्क. वाराणसी। 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव मिशन मोड में आ गए हैं। उन्होंने जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में वे पूर्वांचल दौरे पर हैं। आज जब अखिलेश यादव लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंंचे तो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर में स्वागत के बाद अखिलेश पूर्वांचल में अपने आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ रवाना हो गए। सपा मुखिया के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अखिलेश तीन दिन तक पूर्वांचल में जनसंपर्क करेंगे। वे वाराणसी के अलावा जौनपुर और मीरजापुर आदि जिलों का दौरा करेंगे। अखिलेश ने आम जनता के मुद्दों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि जनता सपा सरकार का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button