विहिप ने एकता कपूर के खिलाफ दी तहरीर, कानूनी कार्रवाई की मांग
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अलीगढ़। वेब सीरीज में इंडियन आर्मी की वर्दी के साथ अश्लीलता पर फिल्म निर्माता एकता कपूर की मुश्किलें निरंतर बढ़ती जा रही हैं। सैनिकों की पत्नियों के खिलाफ अशोभनीय दृश्य फिल्माने पर रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा बढ़ गया। कार्यकर्ताओं ने थाना जवां में तहरीर दी और फिल्म निर्माता एकता कपूर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इससे पहले एकता कपूर के खिलाफ गुरुग्राम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन ने भी शिकायत दर्ज करा चुकी है।
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तहरीर में कहा है कि जिस तरह से ट्रिपल एक्स शो के दौरान सैनिकों की पत्नियों के खिलाफ अशोभनीय दृश्य व टिप्पणी की गईं हैं, वह बेहद शर्मनाक है। फिल्म निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। तहरीर देते समय विश्व हिंदू परिषद के पुष्पेंद्र कुमार,अभिलाष चौहान, योगेश गुंजेल,नीतीश कुमार,ओमकार सहित दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके अलावा एकता कपूर के खिलाफ गुरुग्राम में पूर्व सैनिक के एसोसिएशन भी शिकायत दर्ज करा चुकी है। पूर्व सैनिकों ने कहा है कि ये सेना और हमारे सभी जवानों का अपमान है।