सपा ने राष्टï्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया सरोजिनी नायडू का जन्मदिन

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरोजिनी नायडू का जन्मदिन आज पूरे प्रदेश में सपाईयों ने राष्टï्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया। लखनऊ के बारादरी में पार्टी के जिला कार्यालय में सपा की महिला कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सरोजिनी नायडू को श्रद्घांजलि दी। नमन करते हुए महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। साथ ही उनके पद्ïचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के मुद्दों पर सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार को घेरा। समाजवादी महिला घेरा कार्यक्रम में पूरे प्रदेशभर में महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर विचारगोष्ठी हुईं, जिसमें 2022 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने और सपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

उद्योगों को बढ़ावा देने को 16 जिलों में बनेंगे सीएफसी: नवनीत सहगल

  • 17 परियोजनाओं के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे
  • सूक्ष्म और लघु उद्यम विभाग क्लस्टर विकसित करने के लिए 155 करोड़ खर्च करेगा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने कहा सूक्ष्म और लघु उद्यम कलस्टर विकास कार्यक्रम के तहत राज्य के 16 जिलों में 155 करोड़ 95 लाख 89 हजार रुपए की लागत से 17 सामान्य सुविधा केंद्र सीएफसी की स्थापना की जाएगी। इन सीएफसी से सूक्ष्म व लघु उद्योगों से जुड़ी इकाइयों का विनिर्माण, मार्केटिंग, टेस्टिंग लैब, रा-मैटेरियल बैंक आदि सुविधाएं मिलने लगेंगी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. नवनीत सहगल ने बताया कि सीएफसी की स्थापना से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के ही अन्तरराष्टï्रीय बाजार में निर्यात की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने बताया है कि क्लस्टर आधारित विकास को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार को 17 परियोजनाओं के प्रस्ताव भेजे हैं। वाराणसी में 13 करोड़ 83 लाख 30 हजार की लागत से हाई-टेक सिल्क विविंग एण्ड डिजाइन क्लस्टर, सोनभद्र में करीब 7.72 करोड़ से कारपेट एवं दरी घोरावल क्लस्टर , संतकबीर नगर में करीब 10.58 करोड़ रुपए से ब्रास वेयर यूटेंशियल क्लस्टर तथा गोरखपुर में 2.83 करोड़ से टेराकोटा एवं पाटरी क्लस्टर की स्थापना कराई जाएगी। झांसी में दो क्लस्टर का विकास होगा।
मेरठ में लेदर गुड्स क्लस्टर बनेगा
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि मेरठ में लेटर गुड्स को बढ़ावा देने के लिए करीब 14.60 करोड़ से लेदर गुड्स क्लस्टर, संभल में 12.54 करोड़ की लागत से वुड प्रोसेसिंग एण्ड प्रोडक्ट डेवलपमेंट सेंटर, आजमगढ़ में करीब सात कराड़ से जूट रोप यार्न की स्थापना की जाएगी। वहीं बाराबंकी में 4.96 करोड़ से चिकनकारी क्लस्टर, गाजीपुर में 4.97 करोड़ से जूट वाल हैंगिंग कलस्टर तथा चंदौली में 15 करोड़ से पूर्वांचल एग्रो इंडस्ट्रीज क्लस्टर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

वैक्सीन की दूसरी डोज देने की तैयारी में सरकार
  • 28 दिन पूरे होने को है, 15 फरवरी को होगा वैक्सीनेशन
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। पहले चरण के पहले दिन यानी 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों को अब 15 फरवरी को बूस्टर डोज दिए जाने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए बूथ केन्द्रों के निर्धारण व अस्पतालों की संख्या तय करने में जुट गया है। साथ ही इसी दिन छूटे हुए 19000 स्वास्थ्य कर्मियों के भी टीकाकरण का लक्ष्य है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों और पहली डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 15 फरवरी को माप अप राउंड चलाया जा रहा है। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। लाभार्थियों को मैसेज भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में लखनऊ में 51000 स्वास्थ्य कर्मियों के सापेक्ष 36000 से अधिक का टीकाकरण हो चुका है। अब इन सभी को दूसरी डोज ही दी जानी है। ताकि उन सभी के शरीर में कोरोना के खिलाफ पर्याप्त संख्या में एंटीबॉडी बन सके। साथ ही छूटे हुए करीब 19000 कर्मियों का टीकाकरण भी किया जाना है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज देने के लिए ही माप अप राउंड चलाया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि दूसरी डोज 28 दिन पर जा रही है। इसके 14 दिनों बाद यानी 42 दिन पर शरीर में एंटीबॉडी बनेगी। इसलिए दूसरा और अंतिम टीका भी जरूर लगवाना चाहिए।

कन्नौज में खड़े ट्रक से भिड़ी कार लखनऊ के छह लोगों की मौत

  • लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर
  • अलग-अलग हुए तीन हादसों में आठ की जान गई, 14 घायल
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज तीन दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 14 घायलों में सात गंभीर हैं। कन्नौज में चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जाकर भिड़ने से लखनऊ निवासी छह लोगों की मौत हो गई। इसी तरह इटावा में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। वहीं फिरोजाबाद में आठ वाहनों की भिड़ंत में 11 लोग घायल हैं, जिनमें सात गंभीर है। लखनऊ से कार से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे छह लोगों की कार के चालक को झपकी आने पर तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई। रात एक बजे तालग्राम थाना क्षेत्र में इस हादसे में कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गई की उसकी बॉडी को कटर से काटकर लोगों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार काकोरी क्षेत्र के बुधडिया निवासी ज्ञानेन्द्र यादव 32 पुत्र भैयालाल, कलियाखेड़ा गांव निवासी सोनू यादव 31 पुत्र नौमीलाल, प्रमोद यादव 35 पुत्र जंगी यादव, सत्येंद्र यादव 18 पुत्र गोपी, 15 वर्षीय सूरज पुत्र अभिमन्यु व मोहित 36 पुत्र राजकुमार हादसे का शिकार हुए है।
बस में आग, सवारियों ने कूदकर बचाई जान
मथुरा में आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइलस्टोन 68 के समीप चलती एक निजी बस में आग लग गई, जिसमें सवार यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। यात्रियों का कहना है कि चलती बस का अचानक टायर फटा, जिसके बाद बस में अचानक आग पकड़ ली। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ये बस दिल्ली से आगरा जा रही थी। बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे।

15 से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे कॉलेज

4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय 15 फरवरी से पूरी तरह खुल जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने इस संबंध में प्रदेश के सभी निजी व राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही कक्षाओं में छात्रों को 6 फीट की दूरी पर बैठाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। आदेश के अनुसार शिक्षण संस्थानों को खोलने से पहले उन्हें पूरी तरह सेनेटाइज कराना होगा। संस्थानों में सेनेटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी करनी होगी। अगर किसी स्टूडेंट, टीचर या कर्मचारी को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हैं, तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाएगा। छात्रों या स्टाफ में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल जांच कराई जाए। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद नवंबर से विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button