अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों पर शोध करने वाले को मिलेगा इनाम

  •  पं. अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल फाउण्डेशन की बैठक

लखनऊ। भारत रत्न श्रद्घेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के पदाधिकारियों की राजभवन आवास पर एक बैठक सम्पन्न हुई। इसमें श्रद्घेय पं. अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि 16 अगस्त को शाम पांच बजे अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेशन सेंटर केजीएमयू लखनऊ में मनाए जाने की तैयारियों पर चर्चा हुई, जिसमें तय किया गया कि कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में पं. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति सभा और पुष्पांजलि एवं एक काव्य नाटक का मंचन किया जाएगा। श्रद्घेय पं. अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने बताया कि जो अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों पर शोध करेगा, उसे उचित इनाम दिया जायेगा, प्रथम व्यक्ति को 51000.00 इक्यावन हजार रुपए इनाम के रूप में दिए जाएंगे, द्वितीय विजेता को 31000.00 इक्तीस हजार रुपये तथा तृतीय विजेता का 21000.00 इक्कीस हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इस मौके पर आनंदेश्वर पाण्डेय, पूर्व डीजी सूर्यकान्त शुक्ला, मनीष शुक्ला, सर्वेश अस्थाना, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय चौधरी, राघवेन्द्र शुक्ला, सुधीर हलवासिया एवं केजीएमयू के वरिष्ठï डा. सूर्यकान्त आदि ने भी अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button