आर-पार के मूड में किसान खाप पंचायतें उतरीं समर्थन में
- कृषि कानूनों को हर हाल में रद्द कराना चाहते हैं किसान
- सिंधु बॉर्डर पर चल रही किसान नेताओं की बैठक
- दिल्ली-एनसीआर में कई जगह लगा जाम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान अब आर-पार के मूड में हैं। वे कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। किसानों के समर्थन में विपक्षी दलों के साथ अब खाप पंचायतें भी उतर आयी हैं। सपा और राजद ने किसानों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया है। वहीं दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक जारी है। दिल्ली और एनसीआर में कई जगह पर जाम लगा हुआ है।
किसानों का आंदोलन नौवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को सात घंटे से ज्यादा चली चौथे दौर की सरकार और किसानों की बातचीत बेनतीजा रही। हालांकि सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया कि एमएसपी रहेगी। वहीं किसान इस बात पर अड़े हैं कि संसद सत्र बुलाकर कृषि कानूनों को रद्द किया जाए। किसान अब कल फिर सरकार से वार्ता करेंगे। किसान नेता कुलवंत सिंह संधू का कहना है कि सरकार ने एमएसपी और मंडी समेत कई प्रस्ताव दिए हैं हम इन पर आज विचार कर रहे हैं। वहीं पलवल से दिल्ली कूच कर रहे मध्य प्रदेश के किसानों ने एनएच 19 पर डेरा डाल दिया है। पुलिस ने यूपी-हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया है। यूपी की तरफ से किसी वाहन को हरियाणा में प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं वे डटे रहेंगे। गाजियाबाद में किसान आंदोलन की वजह से बॉर्डर बंद हैं। इससे उत्तर प्रदेश से दिल्ली जा रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भी किसान डटे हैं। वहीं हरियाणा के कैथल जिले की हनुमान वाटिका में 24 खाप पंचायतें दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आ गई हैं। खाप पंचायतों ने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती सभी पंचायतें किसानों के हक में खड़ी हैं। अगर सात दिसंबर से पहले सरकार ने किसानों के हक में फैसला नहीं दिया तो हम विधायकों, सांसदों व मंत्रियों का घेराव करेंगे।
महागठबंधन का महाधरना कल
किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एमएसपी समाप्त करना चाहती है. क्योंकि उनकी मंशा कॉरपोरेट के हाथों किसानों को बंधक बनाने की है। इस मौके पर तेजस्वी ने ऐलान किया कि कल यानी शनिवार को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन में शामिल दल किसान आंदोलन के समर्थन में महाधरने पर बैठेंगे।
सपा शुरू करेगी किसान यात्रा
उत्तर प्रदेश के हर जनपद में सपा किसान यात्रा का आयोजन करेगी। यह आयोजन केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ और किसानों के समर्थन में होगा। किसान यात्रा का आह्वान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया है। अखिलेश यादव के निर्देश के मुताबिक, 7 दिसंबर से यूपी के हर जनपद में किसान यात्रा आयोजित की जाएगी। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
भाजपा सरकार दिन में किसानों से बेनतीजा वार्ता करती है व रात में पूंजीपतियों से गुपचुप बातें कर किसानों के खिलाफ षडयंत्र रचती है। भाजपा सरकार वार्ता को लंबा खींचकर भी आंदोलन को कमजोर न कर पायेगी क्योंकि देश किसानों के साथ है। किसानों को सता कर भाजपा सत्ता में नहीं रह पाएगी।
अखिलेश यादव, सपा प्रमुख
ऑब्जर्वर बनाकर वाराणसी भेजे गये ढ्ढ्रस् अजय मतगणना के दौरान बेहोश
- जांच में हार्ट अटैक की आशंका
- वर्तमान समय में सचिव राष्ट्रीय एकीकरण के पद पर हैं तैनात
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। विधान परिषद चुनाव में ऑब्जर्वर बनाकर वाराणसी भेजे गये आईएएस अजय कुमार सिंह मतगणना के दौरान बेहोश हो गए। उन्हें शुभम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शुरूआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है। आईएएस अजय वर्तमान समय में सचिव राष्ट्रीय एकीकरण के पद पर कार्यरत हैं। वहीं एमएलसी चुनाव में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दोनों सीटें सपा जीत गयी है।
आईएएस अजय कुमार सिंह वाराणसी में मतगणना के प्रेक्षक की ड्यूटी लगी थी। जानकारी के मुताबिक वह आज सुबह चुनाव में चल रही मतगणना का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वह बेहोश होकर गिर गए। यह देखकर वहां हडक़ंप मच गया। अनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है।
विधान परिषद शिक्षक चुनाव में भाजपा का परचम
- 6 में तीन सीटों पर कब्जा एक पर जीती सपा
- निर्दलीय उम्मीदवारों ने दिखाया कमाल, दो सीटों पर रहे विजयी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। विधान परिषद शिक्षक चुनाव में भाजपा ने अपना परचम फहरा दिया है। छह सीटों में से तीन पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि एक सीट पर सपा ने कब्जा कर लिया है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने कमाल दिखाते हुए दो सीटों पर कब्जा कर लिया है। कांग्रेस को एक भी सीट पर सफलता नहीं मिली है।
भाजपा के श्रीचंद शर्मा ने मेरठ खंड क्षेत्र, उमेश द्विवेदी ने लखनऊ खंड क्षेत्र तथा डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र सीट पर जीत दर्ज की। निर्दलीय डॉ. आकाश अग्रवाल ने आगरा खंड क्षेत्र तथा धु्रव कुमार त्रिपाठी ने गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक क्षेत्र से जीत दर्ज की। भाजपा के गढ़ माने जाने वाले वाराणसी खंड शिक्षक क्षेत्र सीट पर समाजवादी पाटी के लाल बिहारी यादव ने जीत दर्ज की। इसको समाजवादी पार्टी की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। इस चुनाव में मेरठ में शिक्षक राजनीति के दिग्गज ओम प्रकाश शर्मा को तगड़ा झटका लगा है।
खंड स्नातक की दो सीटों पर भाजपा आगे
खंड स्नातक की पांच सीटों पर गिनती जारी है। इलाहाबाद-झांसी और आगरा की ही मतगणना शुरू हो सकी थी। तीन चरण की मतगणना के बाद चार बार के विधायक व भाजपा प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा 652 मतों से आगे थे। आगरा की मतगणना देर रात शुरू हो गई, जिसमें भाजपा के मानवेंद्र सिंह आगे थे।
लखनऊ स्नातक खंड में कांति सिंह आगे
लखनऊ स्नातक निर्वाचन खंड की मतगणना के पहले राउंड की समाप्ति के साथ निर्दलीय कांति सिंह भाजपा के अवनीश कुमार सिंह से 1000 वोटों से आगे हैं।