‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी का गुजरात दौरा, वडोदरा में रोड शो शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पहली बार अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरे की शुरुआत वडोदरा से हुई, जहां प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत हुआ। वडोदरा एयरपोर्ट से लेकर रोड शो के पूरे रास्ते पर करीब 30 हजार महिलाओं ने पुष्पवर्षा और नारों से पीएम का अभिनंदन किया। इस रोड शो को ‘सिंदूर यात्रा’ नाम दिया गया है, जो देश की बेटियों के सम्मान का प्रतीक बन गया है।
प्रधानमंत्री का यह दौरा केवल भावनात्मक जुड़ाव का ही नहीं, बल्कि विकास के नए अध्याय लिखने का भी अवसर है। दो दिनों में पीएम मोदी गुजरात को 82 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें रेलवे, बुनियादी ढांचा, और ‘मेक इन इंडिया’ के तहत निर्मित महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।
आज सुबह वडोदरा में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे दाहोद पहुंचे, जहां उन्होंने लोको निर्माण शॉप और रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां कर्मचारियों से बातचीत भी की और देश के आत्मनिर्भर रेलवे मिशन पर बल दिया।
अपने दौरे के पहले दिन पीएम मोदी वडोदरा, दाहोद, भुज और अहमदाबाद में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और रोड शो करेंगे। इसके साथ ही सोमनाथ-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रेलवे कनेक्टिविटी के एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।
दाहोद में प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान उत्साह चरम पर रहा। एक स्थानीय समर्थक ने तो अपने सिर पर ‘मोदी’ नाम का हेयरकट बनवाकर अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि भारत अब आतंक के खिलाफ न केवल बोलता है, बल्कि निर्णायक कार्रवाई भी करता है।”

Related Articles

Back to top button