केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुलाया, फिर सियासी पारा गर्म
- राष्टï्रपति सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
देहरादून। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत को दिल्ली बुला लिया है। ऐसे में उत्तराखंड में सियासी पारा फिर गर्म हो गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा नेतृत्व उनके काम से खुश नहीं है। फिलहाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज राष्टï्रपति, उपराष्टï्रपति व लोकसभा अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। यह सिलसिला शुरू करने से पहले वह नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि देने दिल्ली से हल्द्वानी जाएंगे। भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बीजेपी नेतृत्व के साथ मुलाकात एक शिष्टïाचार भेंट है। दोपहर से शाम तक वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कपड़ा एवं महिला बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, खेल एवं युवा मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू से मुलाकात कर राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री 15 जून को सबसे पहले सूचना प्रसारण, वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उनका पंचायतीराज, कृषि एवं कृषक कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन, आवास व शहरी विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी, पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल से मुलाकात का कार्यक्रम है।
प्रदेश मंत्री रीना गोयल भाजपा से निष्कासित
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रीना गोयल को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऋ तु खंडूड़ी ने उनके निष्कासन का पत्र जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के अनुसार रीना गोयल के खिलाफ शिकायत और पार्टी की गरिमा के प्रतिकूल कार्यों की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा अनुशासित और शुचिता प्रधान संगठन है। इसमें किसी प्रकार की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।