कोरोना काल में मानसून सत्र का आगाज विधान भवन में सपा का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
- कानून व्यवस्था और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सपा नेताओं ने लहराए पोस्टर
- लालजी टंडन, कमल रानी, चेतन चौहान व अन्य के निधन पर व्यक्त की गई शोक संवेदना
- नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने ऑनलाइन लिया भाग, सदन की कार्यवाही स्थगित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। कोरोना काल में आज से यूपी विधानमंडल के सत्र का आगाज हो गया। मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन और योगी सरकार के मंत्री कमल रानी वरुण व चेतन चौहान समेत कुछ अन्य सदस्यों के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। बैठक में नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने ऑनलाइन भाग लिया। वहीं सपा ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विधान भवन में जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सीएम योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ विधान भवन पहुंचे। मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दी गयी। योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रहे कमल रानी वरुण व चेतन चौहान के साथ सदस्यों वीरेंद्र सिंह सिरोही व पारसनाथ यादव के निधन पर शोक संवेदना के बाद कार्यवाही स्थगित कर गई। विधान सभा के मानसून सत्र में 65 वर्ष से अधिक उम्र के विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। मंत्री ब्रजेश पाठक वर्चुअल शामिल हुए। मंत्री मन्नू लाल कोरी कार में बैठे-बैठे विधान सभा की कार्यवाही में शामिल हुए। सत्र के पहले सपा के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सरकार इन दोनों मोर्चों पर पूरी तरह असफल रही है।
अजय लल्लू समेत कई कांग्रेसी नेता हिरासत में
आजमगढ़ में तरवां थाना क्षेत्र के बांसगांव के दलित प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या पर राजनीति शुरू हो गई है। सत्यमेव के परिजनों से मिलने के लिए आज कांग्रेसियों के प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस से तरवां के लिए रवाना होने की कोशिश की। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेसियों और पुलिस में जमकर धक्का-मुक्की हुई। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मौके पर पीएसी के जवान तैनात कर दिये गए हैं।
घेरेगा विपक्ष
समाजवादी पार्टी विधायक दल के उपनेता इकबाल महमूद ने बताया कि प्रदेश सरकार की खामियों को उजागर किया जाएगा। कांग्रेस विधान मंडल दलनेता आराधना मिश्रा मोना ने बताया कि कोरोना संकट, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा। बसपा भी रणनीति बना रही है वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तेवर भी सरकार के विरोध में उग्र हैं।
कोरोना ने मचाया कोहराम, एक दिन में रिकॉर्ड 69 हजार से अधिक मरीज
- संक्रमितों का आंकड़ा 28 लाख के पार, अब तक 53,866 की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में एक बार फिर उछाल आया है। आज सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आए। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 लाख 36 हजार के पार पहुंच गया है। संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या करीब 21 लाख हो गई है।
पिछले 24 घंटे में 977 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढक़र 53,866 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढक़र 28,36,926 हो गए हैं, जिनमें से 6,86,395 लोगों का उपचार चल रहा है और 20,96,665 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। आईसीएमआर के मुताबिक देशभर में 19 अगस्त तक कुल 3,26,61,252 नमूनों की जांच की गई। जिनमें से गुरुवार को एक दिन में 9,18,470 नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिविटी रेट आठ प्रतिशत से कम है।
पुलिस मुठभेड़ में बस हाईजैक करने का मुख्य आरोपी प्रदीप गिरफ्तार
- आगरा से 34 यात्रियों से भरी बस को किया गया था अगवा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आगरा में 34 यात्रियों से भरी बस हाईजैक करने के मुख्य आरोपी प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी यतेंद्र यादव मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में स्वाट टीम का सिपाही सुदर्शन भी घायल हुआ है।
मलपुरा क्षेत्र में दक्षिणी बाइपास से मंगलवार रात को बदमाशों ने यात्रियों से भरी बस का अपहरण कर लिया था। इस मामले में परिचालक रामविशाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की जांच में अपहरणकांड में जैतपुर निवासी प्रदीप गुप्ता का नाम सामने आया। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के बाद पुलिस फीरोजाबाद, आगरा और इटावा में उसकी तलाश में लगी थी। इटावा से पुलिस ने उसकी एक्सयूवी कार को बरामद किया। आज सुबह पांच बजे फतेहाबाद के भलोखरा चौराहा पर प्रदीप गुप्ता अपने साथी यतेंद्र यादव के साथ जा रहा था। क्राइम ब्रांच, एसओजी और कई थानों की फोर्स ने उसकी घेराबंदी कर ली। आरोपी की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई। मुठभेड़ में प्रदीप के दाहिने पैर में गोली लगी और वह बाइक से गिर पड़ा। उसका साथी मौके से भागने में सफल हो गया। मौके से बाइक और तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं। एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती करा दिया। प्रदीप के फरार साथी की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।