चुनाव की तैयारी में जुटा अकाली दल, 4 और प्रत्याशियों का ऐलान
जनता से संवाद को शुरू किए गए कई कार्यक्रम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए चार और उम्मीदवारों की घोषणा की, जिससे अब तक घोषित नामों की कुल संख्या 74 हो गई है। अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि बलदेव सिंह मान को सुनाम से जबकि हरपाल जुनेजा को पटियाला अर्बन सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल को लेहरा से और हरदेव सिंह मेघ को बलुआना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा जाएगा। शिअद ने जून में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा के चुनाव के लिए बसपा के साथ गठबंधन किया है। सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के मुताबिक माAयावती के नेतृत्व वाली बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी 97 सीटों पर अकाली दल चुनाव लड़ेगा। शिअद ने अपने चुनाव प्रचार अभियान इस साल के शुरू में ही तेज कर दिया था। शिरोमणि अकाली दल ने ‘बादल संग नाश्ताÓ और ‘कॉफी विद एजुकेटेड यूथÓ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के तहत वह अभी से जनता से संपर्क बनाने में जुटे हुए हैं।