जीवन के लिए सबसे जरूरी है चौबीस घंटे की मेडिकल सेवा: बृजेश पाठक

  • जीवन के लिए सबसे जरूरी है चौबीस घंटे की मेडिकल सेवा: बृजेश पाठकजीवन के लिए सबसे जरूरी है चौबीस घंटे की मेडिकल सेवा: बृजेश पाठक
  • प्रदेश के कानून मंत्री ने गोमतीनगर विस्तार के सबसे बड़े मेडीशॉप का किया उद्घाटन
  • चौबीस घंटे सेवा देगा मेडीशॉप, क्षेत्र के लोगों को अब दवा के लिए नहीं उठानी होगी परेशानी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। विधि एवं कानून मंत्री बृजेश पाठक ने गोमतीनगर विस्तार के सबसे बड़े मेडिकल स्टोर मेडीशॉप का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जीवन में सबसे ज्यादा आपातकालीन मेडिकल सेवा की जरूरत है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि गोमतीनगर विस्तार जैसे बड़े क्षेत्र के लोगों की मेडिकल जरूरतों को यह मेडीशॉप पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि गोमतीनगर विस्तार में कोई ऐसा मेडिकल स्टोर नहीं था जो चौबीस घंटे खुला रहता हो। ऐसे में देर रात में यदि किसी को दवा की जरूरत पड़ती थी तो उसे बहुत परेशानी होती थी। ऐसे में चौबीस घंटे खुलने वाले मेडीशॉप से क्षेत्र के हजारों लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी। इस मौके पर मेदांता अस्पताल द्वारा लगवाये गये नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होने का मौका मिलेगा। श्री पाठक ने मेडीशॉप के स्वामी नितिन गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि वे पहले भी समाज में इस तरह की जागरुकता के काम करते रहे हैं।

 

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू

लखनऊ से यात्रा पर निकले तीन केंद्रीय मंत्री

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की योजना के तहत नरेंद्र मोदी सरकार में जगह पाने वाले उत्तर प्रदेश के मंत्री आज से जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं। भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलने के क्रम में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे मंत्री कौशल किशोर, अजय मिश्रा तथा पंकज चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने इनका स्वागत किया। मंत्री कौशल किशोर मोहान व उन्नाव, अजय मिश्र हरदोई और पंकज चौधरी ने बस्ती के लिए प्रस्थान किया।

विधान सभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, बुलाई सर्वदलीय बैठक

  • कल से शुरू हो रहा मानसून सत्र, विभिन्न मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 17 अगस्त से शुरू हो रहा है। कोरोना के कारण विधान सभा का सत्र एक सप्ताह ही चलेगा लेकिन विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। वही सरकार विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी कर रही है। इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज दोपहर एक बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान सभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, समाजवादी पार्टी से राम गोविंद चौधरी, संसदीय एवं कार्य मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य दल के नेता मौजूद रहे। मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है क्योंकि विपक्ष महंगाई, कोरोना कुप्रबंधन और किसानों समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुका है।

हरदोई: पहले भाभी का किया मर्डर फिर खुद का रेता गला

  • घरेलू विवाद को बताया जा रहा कारण, देवर ने दिया घटना को अंजाम
  • हत्यारोपी को कराया गया भर्ती, पुलिस कर रही मामले की जांच

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई। जनपद में देवर ने पहले भाभी की हत्या की बाद में खुद का गला रेत दिया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वजन घटना का कारण घरेलू विवाद बता रहे हैं। वहीं गांव वालों का कहना है कि आरोपी दिल्ली जा रही भाभी का विरोध कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जलालपुर निवासी कौशल दिल्ली में काम करने जाता था। इन दिनों वह परिवार के साथ गांव पर ही था। आज सुबह वह और उसके बच्चे खेतों की तरफ गए थे। मां रामबती भी शौच के लिए गई थी। घर पर कौशल की पत्नी सुनीता और कौशल का छोटा भाई रामसागर ही था। रामबती लौटकर आईं तो देखा कि सुनीता का आंगन में शव पड़ा था। पास में ही रामसागर भी पड़ा था। उसके गले में निशान था जबकि सुनीता के गले पर कैंची और अन्य धारदार हथियार से हमला किया गया था। रामबती ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौडक़र आए। पता चला कि रामसागर ने सुनीता की हत्या कर अपना गला रेत लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कौशल और उसके स्वजन घटना का कारण नहीं बता सके। एएसपी कपिल देव ने बताया कि शुरुआती जांच में घरेलू विवाद कारण पता चल रहा है। फील्ड यूनिट से भी जांच कराई गई है। वहीं दूसरी तरफ गांव वालों का कहना है कि कौशल आज परिवार समेत दिल्ली जाने वाला था। रामसागर नहीं चाहता था कि भाभी दिल्ली जाएं और उसी बात को लेकर कोई विवाद हो गया, जिसमें उसने हत्या कर दी।


योगी के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान करने वाले अमिताभ को मिला सुभासपा-पीस पार्टी का समर्थन

पूर्व आईपीएस अफसर ने सभी का जताया आभार कहा मिलकर लड़ेंगे चुनाव

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आगामी विधान सभा चुनाव लडऩे की घोषणा के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी तथा पीस पार्टी की ओर से समर्थन मिला है। पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब ने ट्वीट कर कहा है कि यदि अमिताभ ठाकुर, योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध विधान सभा का चुनाव निर्दलीय लड़ते हैं तो पीस पार्टी उन्हें बिना शर्त समर्थन व सहयोग देगी। वहीं भासपा प्रमुख महासचिव डॉ. अरविन्द राजभर ने फेसबुक पर लिखा कि पार्टी प्रवक्ता कुंवर अजय सिंह ने अमिताभ तथा उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। अमिताभ ने इन सभी का आभार प्रकट करते हुए एक साथ मिलकर लडऩे की बात कही है।

Related Articles

Back to top button