दिल्ली दरबार से लौटे पायलट बढ़ी सियासी हलचल

नई दिल्ली। राजस्थान की राजनीति में फेरबदल को लेकर चर्चाओं के बीच सचिन पायलट अब दिल्ली से लौट आए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच दिनों में सचिन पायलट ने दिल्ली में प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। साथ ही जयपुर पहुंचते ही उनसे मिलने वालों का तांता लग गया है। पायलट के लौटने के बाद उनके आवास पर समर्थकों में हलचल है। विधायक रामनिवास गवरिया, वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्रराज गुर्जर और राकेश पारीक पायलट से मिल चुके हैं। इसके साथ ही दीपेंदर सिंह शेखावत के बेटे बलेंदु सिंह सहित अन्य नेता भी उनसे मिलने आए हैं।
गौरतलब है कि सचिन पायलट के कट्टर समर्थक माने जाने वाले रमेश मीणा भी उनसे मिल चुके हैं। यह मुलाकात इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि रमेश मीणा लंबे समय बाद पायलट से मिले हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली लौटने के तुरंत बाद पायलट से मुलाकात अब राजनीतिक चर्चा का विषय बन गई है। रमेश मीणा पायलट के साथ लंबे समय तक चली बैठक के बाद राजनीतिक विशेषज्ञों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की चर्चा के बाद गहलोत-पायलट दोनों के खेमों में तनाव का माहौल दिख रहा है। इसकी बानगी हाल ही में गहलोत के विशेष मंत्रियों में से एक शांति धारीवाल के बयान में भी देखने को मिली। यहां पिछले 11 दिनों से प्रदेश में राजनीतिक सभाओं की प्रक्रिया चल रही है। 24 जुलाई को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगेपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने सीएम से मुलाकात की थी। इसके बाद माकन ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में कई विधायकों से मुलाकात की, फीडबैक लिया। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने मंगलवार को कुमारी सैलजा और डीके शिव कुमार से मुलाकात की।

Related Articles

Back to top button