पाकिस्तान में सिंधी समुदाय की रक्षा के लिए पीएम से गुहार
- सिंधी समाज के अध्यक्ष अशोक मोतियानी ने डिप्टी सीएम के जरिए भेजा मोदी को ज्ञापन
लखनऊ। उतर प्रदेश सिंधी समाज वा चेट्टी चंद मेला कमेटी के पदाधिकारी उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिले। समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सिंधी समाज के अध्यक्ष अशोक मोतियानी व अशोक चांदवानी के नेतृत्व में समाज के सभी लोगों ने संयुक्त रूप से आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान सिंध प्रांत में सिंधी/हिंदू की बेटियों को वहां के लोग धर्म परवर्तन कर जबरन शादियां करवा रहे है। उन्होंने सिंधी समुदाय को पूरी तरह निशाना बनाते हुए इनकी प्रापर्टी जमीन जायदाद पर कब्जा करना शुरू कर दिया है । साथ ही सिंध प्रांत में सिंधी समाज के मंदिरों को भी नष्ट कर रहे है। इससे पूरे देश के सिंधी समाज लोगों में जबरदस्त गुस्सा वा आक्रोश व्याप्त हो रहा है। सिंध समाज के लोगों ने इसी क्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मिलकर उनके ही माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर पकिस्तान को सबक सीखते हुए वहां मौजूद सिंधी समाज के परिवारों की जान माल की सुरक्षा की मांग की है। मुलाकात के दौरान सिंधी समाज के अशोक मोतियानी, अशोक चंदवानी, श्याम किर्षणानी, सुरेश छबलानी, पुनीत लाल चंदानी, किशन चंद बंबवानी, संजय जसवानी सहित कई लोग मौजूद रहे।