पेगासस जासूसी मामले का संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट : मायावती

लखनऊ। संसद के मानसून सत्र के दौरान पेगासस जासूसी कांड के कारण लगातार प्रभावित कार्यवाही को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती बेहद आहत हैं। बसपा की सुप्रीमो मायावती का मानना है कि जनहित के बेहद जरूरी जरूरी मुद्दों पर सरकार-विपक्ष के बीच अविश्वास ठीक नहीं है। मायावती ने इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह पेगासस जासूसी मामले का संज्ञान ले, जिससे कि जनता को राहत मिले। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने पेगासस जासूसी मामले पर दो ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि इसके कारण संसद का मानसून सत्र सही नहीं चल पा रहा है। बेहद जरूरी मुद्दों पर सरकार-विपक्ष के बीच अविश्वास भी गहराता जा रहा है। मानसून सत्र को इस बार पेगासस जासूसी कांड भी काफी गरमा रहा है। इतने आरोप के बाद भी केंद्र सरकार जांच कराने को तैयार नहीं है। अत: पेगासस जासूसी मामले का सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले और सुप्रीम कोर्ट अपनी निगरानी में इसकी जांच कराए।

Related Articles

Back to top button