बीजेपी में नेतृत्व के लिए नेताओं की कमी नहीं : केशव मौर्य
- बीजेपी को पिछले चुनावों की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी
लखनऊ। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी में नेतृत्व के लिए नेताओं की कमी नहीं है। मौर्य ने दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पिछले चुनावों की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से विरोधी पार्टियों में बौखलाहट मची हुई है। वे इससे अधिक कुछ नहीं कर पाएंगी और जनता में अपने विश्वास के सहारे फिर से बीजेपी की सरकार बनाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा 2017 के चुनाव में बीजेपी को 325 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार हमें इससे अधिक सीटें चाहिए। डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का हाल 2017 के पिछले चुनाव से भी ज्यादा बुरा होगा। मौर्य ने कहा कि ये पार्टियां चाहे जो अभियान चलाए हुए हों, लेकिन बीजेपी जातिवाद की पक्षधर नहीं है। जहां तक सवाल बसपा का है तो मीडिया भले ही उसे काफी ऊपर दिखा रहा हो, लेकिन जनता अब उसे अच्छी तरह से देख चुकी है।
सिराथू विधान सभा से चुनाव लड़ सकते हैं केशव!
प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सिराथू से चुनाव लड़ सकते हैं। यह खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई सियासी गलियारे में खलबली मच गई। केशव प्रसाद मौर्य का सिराथू गृह नगर है। केशव प्रसाद मौर्य के सियासी कैरियर को सिराथू से ही मुकाम हासिल हुआ था। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में वह पहली बार सिराथू से विधायक चुने गए थे। यह वह दौर था जब पूरे प्रदेश में सपा की आंधी चली थी। भाजपा से विजयी केशव मौर्य के निर्वाचित होने पर कहा गया था कि सिराथू में किसी पार्टी ने नहीं निजी व्यक्ति ने चुनाव जीता है। वर्ष 2014 के लोकसभा के चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और फूलपुर सीट से चुनाव लड़े। वहां से सांसद बनकर वह लोकसभा पहुंचे। सांसद रहते उनकी सांगठनिक क्षमता देख पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी थी।