भाजपा हटाओ-देश बचाओ के नारे के साथ सड़कों पर उतरेंगे सपाई
मुरादाबाद। भाजपा हटाओ देश बचाओ के नारे के साथ समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। इसके लिए जिलाध्यक्ष डीपी यादव की अगुवाई में सपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के नेताओं की बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान उन्होंने नेताओं को जनता के बीच जाने के मूलमंत्र भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अपने कार्यकारिणी की लिस्ट पार्टी कार्यालय को प्रेषित करें और निश्चित समय पर मासिक बैठक आयोजित करें। सभी प्रकोष्ठों की मासिक बैठक में जिला लेवल पर एक प्रभारी नियुक्त किया जाएगा, जो बैठक की समीक्षा करेगा। सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष बूथ लेबल पर पदाधिकारी नियुक्त कर बूथ मजबूत करें और आने वाले चुनावों में सपा की हर बूथ पर कार्यकर्ता नियुक्त हो। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने 300 यूनिट बिजली और मकान फ्री देने का वादा किया है। युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी, क्योंकि सपा जो कहती शपथ लेने के साथ ही पूरा करती है। इसे घर-घर तक पहुंचाना है। उधर, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने सत्येंद्र चौधरी को किसान मोर्चा का जिलाध्यक्ष घोषित किया है। पूर्व में सत्येंद्र चौधरी जिला संयोजक किसान मोर्चा के रूप में कार्य कर रहे थे। इसके अलावा जिला मीडिया प्रभारी का कार्य देख रहे संजय ढाका मीडिया विभाग का जिला संयोजक घोषित किया है।