राहुल करा रहे रायशुमारी, पीके बन सकते हैं कांग्रेस का हिस्सा

नई दिल्ली। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। हाल ही में प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद से अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि इस मामले पर खुद प्रशांत किशोर ने खुलकर बोलने से परहेज किया है। अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल गांधी ने प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राय मांगी है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस में चर्चा तेज हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि 22 जुलाई को राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। बताया गया है कि इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल थे। इनमें एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खडग़े, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ और अंबिका सोनी शामिल थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के फैसले से सहमत हैं तो प्रशांत किशोर को कांग्रेस में महासचिव (अभियान प्रबंधन) के तौर पर अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर ने भी 15 जुलाई को गांधी परिवार के सामने प्रेजेंटेशन दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के एक नेता का तो यहां तक दावा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले पर अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला ले सकते हैं। इसलिए उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस नेताओं से राय मांगी है। कांग्रेस नेताओं का यह भी कहना है कि चूंकि प्रशांत किशोर पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस के बिना बीजेपी को हराना संभव नहीं है। ऐसे में प्रशांत किशोर कांग्रेस में आ सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी के फैसले पर ज्यादातर नेताओं ने अपनी सहमति दे दी है।

Related Articles

Back to top button